
एक ही परिवार के तीन लोगों ने पेड पर फांसी लगाकर जान दे दी
नवसारी के मोलीआंबा गांव में एक ही परिवार के तीन लोगों ने पेड़ पर फांसी लगाकार जान देने की घटना से सनसनी फैल गई। बीमारी से परेशान होकर परिवार ने यह आत्मघाती कदम उठाया होने का प्राथमिक जांच में पता चला है। वांसदा पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जानकारी के अनुसार नवसारी जिले की वांसदा तहसील के गोलाआंबा गांव निवासी दंपति के इकलौते पुत्र गंभीर बीमारी से पीडि़त था। पुत्र की बीमारी से दंपत्ति इतना परेशान हो गया कि आत्महत्या करने का फैसला कर लिया। पुत्र समेत दंपत्ति ने गांव के एक पेड़ पर फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला खत्म कर दी। खबर मिलते ही वांसदा पुलिस घटना स्थल पर पहुंच गई और पेड़ पर लटक रहे शवों को उतारकर पोस्टमोर्टम के लिए वांसदा कोटेज अस्पताल में भेज मामले की जांच शुरू की है। एक परिवार के तीन सदस्यों की सामूहिक आत्महत्या की घटना से समूचे गांव में शोक व्याप्त है।