खेलगुजरातसूरत

सूरत : एकल अभियान वनवासी बच्चों में खोजेंगे एथलीट, कोच तराशेंगे हुनर

एकल अभियान गुजरात संभाग खेलकूद समारोह कल से

वनवासी बच्चों का मन-मस्तिष्क के साथ-साथ शारीरिक रूप से भी मजबूत बने इसके लिए एकल अभियान के अंतर्गत देश के ग्रामीण अंचलों में खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है। वनबंधु परिषद द्वारा गुजरात संभाग खेलकूद समारोह का आयोजन ताप्ती वैली एजुकेशन फाउंडेशन के सहयोग से 12 एवं 13 नवंबर को किया जायेगा।

शुक्रवार को आयोजित प्रेस वार्ता में वनबंधु परिषद के विनोद अग्रवाल एवं विद्याकर बंसल ने बताया की खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन ओलपाड स्थित ताप्ती वैली इंटरनेशनल स्कूल जायेगा | इस खेलकूद प्रतियोगिता में कबड्डी, कुश्ती, दौड़, लम्बी-कूद एवं ऊँची कूद खेल को शामिल किया गया है। गुजरात के 9 जिलों के 2790 आदिवासी गावों से स्थानीय प्रतियोगिता के बाद चयनित 288 बालक-बालिका खिलाडी प्रान्त स्तर के लिए खेलेंगें | इनमे से चयनित खिलाडी राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता हेतु जनवरी में लखनऊ में होने वाले खेलकूद समारोह में भाग लेंगे।

वनबंधु परिषद के राजकुमार अग्रवाल एवं ब्रिजमोहन अग्रवाल ने बताया की खेलकूद समारोह का उद्घाटन अजय तोमर, पुलिस आयुक्त, सूरत द्वारा किया जायेगा एवं इस मौके पर वनबंधु परिषद के राष्ट्रीय संयुक्त महामंत्री घनश्याम मूंदड़ा एवं सह अभियान प्रमुख खेमानंद सापकोटा मुख्य वक्त होंगे। आयोजन का समापन 13 नवम्बर को होगा, जिसके मुख्य अतिथि वीर नर्मद साउथ गुजरात यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉक्टर किशोरसिंह चावड़ा होंगे।

वनबंधु परिषद के श्रीनारायण पेड़ीवाल ने बताया की खेलकूद महोत्सव में श्याम गर्ग, सुरेश अग्रवाल, कुञ्ज पंसारी, स्नेहकार बंसल, विजया कोकड़ा, अशिता नांगलिया, ज्योति पंसारी, रमेश अग्रवाल, नकुल राठी, संदीप बंसल, गौतम प्रजापति, ऋषभ चौधरी के साथ-साथ एकल अभियान के विभिन्न आयामों के पदाधिकारी आयोजन को सफल बनाने के लिए सक्रियता से भाग ले रहें है।

एकल अभियान देश भर के 1 लाख से अधिक वनवासी गावों तक पहुँचा

एकल अभियान अपनी सहयोगी संस्थाओं वनबंधु परिषद, श्रीहरि सत्संग समिति, एकल ग्रामोत्थान फाउंडेशन ऑफ इंडिया, आरोग्य फाउंडेशन, एकल संस्थान आदि के सहयोग एवं अपनी प्राथमिक शिक्षा, आरोग्य शिक्षा, ग्राम विकास, जागरण एवं संस्कार “पंचमुखी योजना” के माध्यम से आज देश भर के 1 लाख से अधिक वनवासी गावों तक पहुँच चुका है।

देश के वनवासी समाज का सर्वांगीण विकास का मुख्य लक्ष्य

देश के वनवासी समाज का सर्वांगीण विकास कर उसे देश की मुख्य धारा में शामिल करना एकल अभियान का मुख्य लक्ष्य है। एकल अभियान द्वारा गुजरात के डांग, तापी, नर्मदा, भरुच, हिम्मतनगर, महिसागर, छोटाउदेपुर, पंचमहल और दाहोद अंचलों के 2790 वनवासी गानों के बच्चों एवं ग्रामीणों के लिए पंचमुखी शिक्षा के एकल विद्यालय संचालित है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button