सूरत, वीआईपी रोड, वेसु स्थित श्री श्याम मंदिर, सुरतधाम के पंचम पाटोत्सव पर आयोजित दो दिवसीय महोत्सव में शनिवार को बसंत पंचमी के मौके पर पांचवा पाटोत्सव मनाया गया। इस अवसर पर मंदिर को रंग-बिरंगी रोशनी से सजाया गया एवं मंदिर प्रांगण को दुल्हन की तरह सजाया गया। पाटोत्सव के मौके पर सालासर दरबार, शिव परिवार सहित बाबा श्याम का पिले फूलों से आलौकिक श्रृंगार किया गया।
सुबह आठ बजे से पाटोत्सव विधान पूजा का आयोजन मंदिर प्रांगण में किया गया, श्री श्याम सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष रामप्रकाश रूंगटा द्वारा पाटोत्सव की पूजा की गयी | पूजा विधान के बाद महाआरती की गयी एवं बाबा श्याम को छप्पन भोग परोसा गया। इसके पश्चात् उपस्थित सभी भक्तों ने पाटोत्सव का महाप्रसाद ग्रहण किया।
आयोजन में दोपहर तीन बजे से संगीतमय सुन्दरकांड पाठ का वचन किया गया एवं शाम छः बजे से भजन संध्या का आयोजन मंदिर प्रांगण में किया गया, जिसमे स्थानीय गायक कलाकारों द्वारा प्रस्तुति दी गयी। पाटोत्सव के अवसर पर ट्रस्ट द्वारा सभी भक्तों को ट्रस्ट द्वारा विशेष बधाई का एवं छप्पन भोग प्रसाद का वितरण किया गया।
आयोजन का हुआ समापन
ट्रस्ट के कपीश खाटूवाला ने बताया की पाटोत्सव पूजा के साथ शनिवार को दो दिवसीय आयोजन का समापन हुआ। आयोजन के दौरान श्री श्याम सेवा ट्रस्ट द्वारा श्री श्याम अखण्ड ज्योत पाठ, सुन्दरकाण्ड पाठ, पाटोत्सव विधान पूजा, भजन संध्या आदि का आयोजन किया गया।
चाँदी का निशान किया अर्पण
पाटोत्सव के अवसर पर पोद्दार परिवार द्वारा ट्रस्ट के तत्वाधान में निशान यात्रा का आयोजन किया गया। परिवार द्वारा बाबा श्याम को सवा किलो चाँदी का निशान अर्पण किया गया। वेसु स्थित कैपिटल ग्रीन बिल्डिंग से निशान यात्रा में भक्त नाचते-गाते मंदिर पहुंचे एवं बाबा को निशान अर्पण किया।