प्रादेशिक

दुष्कर्म व छेड़छाड़ में दो आरोपी गिरफ्तार, तेरे से शादी नही किया है तुझे खरीदा है

उदयपुर ( कांतिलाल मांडोत )। उदयपुर के कोटड़ा तहसील की पानरवा थाना क्षेत्र की एक लड़की के साथ दुष्कर्म व छेड़छाड़ करने के आरोप में पानरवा पुलिस ने दो आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी महिला के परिवार के ही सदस्य है।

पुलिस अधीक्षक की शिकायत में एक महिला ने कहा कि मेरे ही गांव का एक व्यक्ति उदयपुर मेडम से मिलवाने लेकर आया। दो वर्ष पूर्व उदयपुर सविना निवासी मोनिका मेडम मेरे घर पर आई थी। उसके साथ गणेश नामक व्यक्ति और मेरे पानरवा थाने के काछन निवासी रमेश भी था। मोनिका मेडम ने मुझसे बातचीत की थी। बातचीत के दौरान उसको पता चला कि मैं कुंवारी हूँ। उसके बाद रमेश और वह उदयपुर अपने घर पर ले आई।

पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक की दी गई रिपोर्ट में लिखा है कि उस रात मैं मेडम के घर पर रुकी। मेडम ने मुझे महेंद्र सिंह से शादी करने के लिए मुझसे कहा। मेडम ने मुझसे कहा कि महेंद्रसिंह का अपना निजी मकान है और तू राज करेगी। मोनिका ने मुझे महेंद्रसिंह के साथ भेज दिया। महेंद्रसिंह ने मुझे गांव में रखा। महेंद्रसिंह अहमदाबाद से दो तीन दिन के लिए आता और फिर अहमदाबाद चला जाता था। वहा पर नॉकरी करता था।

महेंद्रसिंह के साथ रहने से एक पुत्री का जन्म हुआ। उसका नाम नितीक्षा रखा उसकी उम्र महज एक वर्ष है। मैं गर्भवती थी उस समय मुझे छोड़कर अहमदाबाद चला गया।

महेंद्रसिंह की अनुपस्थिति में मेरा जेठ और मेरा देवर हमेशा छेड़छाड़ करते थे। मैं महेंद्रसिंह को शिकायत करती तो वो कहता तुम तो बाबे, मंगते और तुमारा काम भीख मांगने का है। मैने तुमसे शादी नही की है। मैने तुमसे मोनिका मेडम से खरीदा है। अब तू नोकर बन कर घर मे रहना।

अहमदाबाद से दो माह पूर्व महेंदसिह गांव आया तो उसने जेठ और देवर की सारी करतूत और अश्विल हरकत के बारे में कहा। और विवाद बढ़ गया। तब मुझे पहने कपड़े से घर से बाहर निकाल दिया। मेरे साथ मारपीट भी की। तब से आज दिन तक वो अपने पिता के घर रह रही है। अब उसे पता चला है कि मेरे साथ धोखा हुआ है। जेवर और रुपए देने का जूठा आरोप लगाकर अपने आप को सही साबित करने कोशिश कर गांव में अफवा फैला रहा था।

पीड़िता ने पुलिस को बताया कि उसे नही तो एक रुपया मिला है और न ही जेवर दिए है। मोनिका मेडम ने ऐसी अनेक शादियां करवा कर रुपए ऐंठ लिए है। मोनिका ने कई लोगो की जिंदगी खराब की है।

कोटड़ा थाना के पानरवा थानाधिकारी के एससी एसटी एक्ट के तहत केस दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में एक टीम गठित की गई। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक मनोजकुमार चौधरी ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हर्षरतनु को थानाधिकारी रामसिंह चूंडावत के साथ मिलकर टीम गठित की गई।

थाना पानरवा की टीम ने बड़ी मशक्कत के बाद आरोपी महेंदसिह व भवानी पिता तख्तसिंह राजपूत निवासी छोटा पसलासा थाना साबला जिला डूंगरपुर से गिरफ्तार किया ।अभियुक्तों से गहनता से अनुसंधान जारी है।

पुलिस की टीम में थानाधिकारी रामसिंह चूंडावत,कांस्टेबल रमेशंकुमार, कांस्टेबल राजेन्द, कांस्टेबल सुंदरलाल,कांस्टेबल राजेंद्रकुमार और कांस्टेबल हिमतसिह आदि ने बड़ी मुश्किल से आरोपी को पकड़ा। इस कार्रवाई में कांस्टेबल राजेंद्र और सुंदरलाल का विशेष योगदान रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button