
”बरसो से मेघा-मेघा” सावन सिंधारा का हुआ भव्य आयोजन
सूरत। अग्रवाल विकास ट्रस्ट महिला शाखा द्वारा सावन महीने के उपलक्ष में ‘बरसो से मेघा-मेघा” सावन सिंधारा कार्यक्रम का आयोजन मंगलवार को सिटी-लाइट स्थित महाराजा अग्रसेन भवन में किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत में महिला शाखा द्वारा सभी महिलाओं का भव्य स्वागत किया गया। आयोजन में चार सौ के लगभग महिलाएँ लहरिया थीम के कपड़ों में भाग लिया।
महिला शाखा की अध्यक्ष शालिनी कानोड़िया ने बताया की आयोजन में सभी ने मेहंदी लगवायी, गेम्स, झूले, गिफ्ट्स, अल्पाहार आदि का लुफ्त उठाया। इस कार्यक्रम के माध्यम से सिंधारे पर हम अपनी बहन-बेटियों का लाड-चाव करते है वो नाटक के द्वारा दिखाया गया। कार्यक्रम का आइडिया ट्रस्ट के अध्यक्ष संजय सरावगी का था जिसका उद्देश्य हमारे पारंपरिक परिधानों के महत्व को बनाये रखना है।
इस कार्यक्रम में आयोजन के नाम के अनुसार उपस्थित सभी को बारिश का महत्व एवं बारिश के पानी का संरक्षण करने के बारे में बताया गया। आयोजन में महिला शाखा की दीपाली सिंगल, राखी जैन, रुचिका रुंगटा, अनीता केडिया, वीना जैन सहित अनेकों सदस्या उपस्थित रहीं।