Mohammed Shami के समर्थन में आया BCCI, ट्रोलर्स को सुनाई यह बात
T20 वल्ड कप में Ind vs Pakistan के बीच खेले गए मैच में भारत का करारी शिकस्त मिली। इससे खफा होकर सोशल मीडिया पर भारतीय गेंदबाज मोहम्मद शमी को टार्गेट किया गया। पहली बार यह हुआ कि वल्ड कप में इंडिया को पाकिस्तान ने हराया। जिससे कई ट्रोलर्स ने मोहम्मद शमी को सोशल मीडिया पर निशाना बनाया। इस मैच में मोहम्मद शमी ने 3.5 ओवर में 43 रन देकर एक भी विकेट नहीं चटकायी, जिससे भारत की हार हुई ऐसा दावा ट्रोलर्स करके शमी के देश प्रेम पर उंगलिया उठायी। कल पूरे दिन सोशल मीडिया चले इस बात पर BCCI ने चुप्पी साधी हुई थी। हालांकि बीसीसीआई ने मंगलवार को मोहम्मद शमी के समर्थन में आते हुए ट्रोलर्स को खरी खोटी सुनाते हुए संदेश दिया। Proud, Strong, Upward and onward.
Proud 🇮🇳
Strong 💪
Upward and onward 👍 pic.twitter.com/5NqknojVZj— BCCI (@BCCI) October 26, 2021
इससे पहले भारतीय पूर्व खिलाड़ी वीरेंद्र सेहवाग, इरफान पठान, युजवेंद्र चहल ने भी ट्रोलर्स को करारा जवाब दिया था।