प्रादेशिक

निबंध, चित्रकलां, रंगोली,मेहन्दी तथा स्वच्छता कार्यक्रम एवं जागरूता रैली के माध्यम दिया स्वच्छता के महत्व का संदेश

महात्मां गांधी के स्वच्छता के संदेश के महत्व पर भाटोली में अनेक कार्यक्रम आयोजित

उदयपुर ( कांतिलाल मांडोत )। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार के क्षेत्रीय लोक सम्पर्क ब्यूरो , उदयपुर द्वारा आज दिनांक 26 अक्टुबर 2021 मंगलवार को राजसमंद पंचायत समिति की भाटोली ग्राम पंचायत में रंगोली, पेटिंग, निबंध , मेहन्दी,म्युजिकल चेयर रैस प्रतियोगिताओ सहित तथा स्वच्छता कार्यक्रम एवं जागरूकता रैली का आयोजन कर आमजन को स्वच्छता के महत्व पर जानकारी देकर जागरूक किया गया।

सहायक निदेशक रामेश्वर लाल मीणा ने बताया की ग्राम पंचायत एवं राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय भाटोली के सहयोग से स्वच्छ भारत अभियान पर आयोजित दो दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम के पूर्व प्रचार के तहत आज राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय भाटोली के छा़त्र एवं छात्राओं के बीच स्वच्छता के महत्व पर पेटिंग एवं निबंध तथा मेहन्दी प्रतियोगिताएं आयोजित की गई । उन्होने बताया की पेटिंग प्रतियोगिता में सूरज गमेती, चंचल कीर,काजल कीर, गोविन्द रेबारी तथा निबंध प्रतियोगिता में गायत्री गायरी, आशा रेबारी, फाल्गुनी देराश्री,दीपक भील,सीता गुर्जर तथा मेहन्दी प्रतियोगित में खुशबु कुमावत, दीपिका गायरी, कृष्णा कीर, मुस्कान सैन बिजेता रही।

भारत निर्माण राजीव गंधी सेवा केन्द्र भाटोली पर आयोजित महिलाओं के बीच रंगोली एवं म्युजिकल चेयर रैस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । रंगोली प्रतियोगिता में कमल, कुसुम, रजनी, मंजु तथा नंदु बिजेता रही। इसी प्रकर म्युजिकल चैयर रैस प्रतियोगिता में काजल सालवी, लक्ष्मी देराश्री, रतनी कीर, लीला कीर,पारस कीर एवं अनिता लौहार विजय रही । इस अवसर उपस्थित महिला कार्यकर्ताओ, ग्राम पंचायत के कार्मिको एव विधालय के अध्यापको को सतर्कता जागरूकता सप्ताह के तहत आज सत्यनिष्ठा की शपथ दिलाई गई ।

इस अवसर पर स्वच्छता जगरूकता रैली का आयोजन किया गया । रैली को सहायक निदेशक रामेश्वर लाल मीणा, राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय भाटोली के प्रधानाचार्य विनोद कुमार, राधव व्याख्याता, सत्य प्रकाश मालव वरिष्ठ अध्यापक एवं पंचायत सहायक काजल सलवी, देराश्री, शिवदास वैष्णव तथा ओम प्रकाश सैन तथा महिला कार्यकर्ता लक्ष्मी गाडरी,पारस अहीर भगवती वैष्णव ,लीला कीर तथा गीता कुमावत ने कार्यक्रमों भाग लिया एवं रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया ।

भाटोली में स्वच्छ भारत अभियान पर मुख्य जागरूकता कार्यक्रम बुधावार को

क्षेत्रीय लोक सम्पर्क ब्यूरो , उदयपुर द्वारा राजसमंद पंचायत समिति की ग्राम पंचायत भाटोली में स्चच्छ भारत अभियान पर आयोजित 26 से 27 अक्टुबर 2021 तक आयोजित दो दिवसीय विशेष जागरूकता कार्यक्रम का मुख्य कार्यक्रम बुधवार को आयोजित किया जाएगा। सहायक निदेशक रामेश्वर लाल मीणा ने बताया की जागरूकता कार्यक्रम के मुख्य अतिथी राजसमंद की जिला प्रमुख श्रीमती रतनी देवी जाट, उप जिला प्रमुख सोहनी देवी गुर्जर ,राजसमंद पंचायत समिति के प्रधान अरविन्द सिंह राठौड तथा ग्राम पंचायत भाटोली की सरपंच श्रीमती यशवंत देराश्री मुख्य अतिथी होगी। उन्होन बताया की कार्यकम में जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी निमिषा गुप्ता,विकास अधिकारी भुवनेश्वर सिंह चौहान सहित स्वास्थ्य विभाग एवं महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारी मुख्य वक्ता होंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button