
भगवान महावीर मल्टी स्पेशियालिटी हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर” का शिलान्यास और भगवान महावीर कॉन्सेप्ट स्कूल का उद्घाटन कल
"शिक्षा सच्ची समाज सेवा" की भावना साथ भगवान महावीर एजुकेशन फाउंडेशन द्वारा एक नया कदम
सूरत। “शिक्षा सच्ची समाज सेवा” की भावना साथ भगवान महावीर एजुकेशन फाउंडेशन द्वारा एक नया कदम बढ़ाया गया है। 100 करोड़ लागत से साकार होने वाले भगवान महावीर मल्टी स्पेशियालिटी हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर” का शिलान्यास और 46 करोड़ लागत से साकार हो रहे अंतर्राष्ट्रीय कैम्ब्रिज बोर्ड द्वारा मान्यता प्राप्त “भगवान महावीर कॉन्सेप्ट स्कूल” के उद्घाटन समारोह में कल रविवार 27 मार्च 2022 को होगा। जिसमें मुख्यमंत्री भूपेंद्रभाई पटेल, उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और गुजरात प्रदेश भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष सीआर पाटिल उपस्थित रहेंगे।

मैनेजिंग ट्रस्टी अनिल जैन और प्रेसिडन्ट डॉ संजय जैन ने बताया कि भगवान महावीर एजुकेशन फाउंडेशन की स्थापना वर्ष 2002 में सर्वोत्तम शिक्षा के साथ छात्रों को शिक्षित करने के नेक इरादे से की गई थी, शिक्षा के मंत्र के साथ एक ही सेवा है। फिलहाल 20 कॉलेज, 100 से ज्यादा मल्टी डिसीप्लीनरी विषय, विविध फिल्ड जैसे कि इंजीनियरिंग, मैनेजमेंट, कम्प्यूटर एप्लीकेशन, फार्मेसी, साइंस, आर्किटेक्टर, नर्सिंग और होटल मैनेजमेंट शिक्षा क्षेत्र में बेहतरीन कार्य करने की कोशिश कर रहे है।
भगवान महावीर एज्युकेशन फाउंडेशन द्वारा संचालित भगवान यूनिवर्सिटी के विविध कॉलेजों में 15 हजार छात्र अध्ययन कर रहे है। कुल 850 शैक्षणिक स्टाफ बेहतरीन शिक्षा देने की कोशिश कर रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा भारतभर में लागू की गई नई शिक्षा नीति एनईपी-2020 के तहत ‘नई सोच-नई शिक्षा’ की अवधारणा के साथ अंतर्राष्ट्रीय स्तर की कैम्ब्रिज बोर्ड मान्य भगवना महावीर कॉन्सेप्ट स्कूल का उद्घाटन करेंगे।
वहीं 250 बेड की भगवान महावीर मल्टी स्पेशियालिटी हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर” का शिलान्यास भी किया जाएगा। इस अवसर पर मुख्य अतिथि शिक्षा मंत्री जीतुभाई वाघाणी, मंत्री पूर्णेश मोदी, गृहमंत्री हष संघवी, मंत्री मुकेश पटेल, विनू मोरडिया, मेयर हेमाली बोघावाला सहित विधायक उपस्थित रहेंगे।



