शिक्षा-रोजगार

राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ सूरत कॉर्पोरेशन और सूरत जिले का अध्ययन वर्ग आयोजित

सूरत कामरेज के दादा भगवान मंदिर में राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ सूरत कॉर्पोरेशन और सूरत जिले का अध्ययन वर्ग आयोजित हुआ। राष्ट्र के हित में शिक्षा के हित में, शिक्षक के हित में, समाज, जैसे शुभ संकल्प के साथ अध्ययन वर्ग का आयोजन राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ गुजरात प्रांत संगठन मंत्री घनश्याम पटेल, संत स्वामिनारायण मंदिर घलुडी के स्वामी अक्षय प्रसाद दासजी, चिंतन उपाध्याय ( प्रांत प्रचारक ), प्रकाशचंद्रजी ( आरएसएस प्रचारक), सरदारसिंह मच्छार, डॉ जगदीशभाई पटेल (पूर्व महापौर ), हसमुखभाई पटेल (नगर शिक्षा समिति के पूर्व अध्यक्ष ), महेशभाई पटेल अध्यक्ष सूरत निगम और जिले के पदाधिकारियों की उपस्थिति में वैचारिक यज्ञ के भाग के रूप में एक अध्ययन वर्ग का आयोजन किया गया।

जिसमें सूरत निगम एवं जिले के 150 पदाधिकारी एवं गुरुजन उपस्थित थे। अध्ययन वर्ग में छह सत्र में राष्ट्रहित को ध्यान में रखकर अपने क्षेत्र में कार्य कर सके उसके निर्माण की प्रक्रिया के अनुसंधान काम कर सके इस संदर्भ में मार्गदर्शन किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत स्वामीजी के हाथों दीप प्रज्वोलित करके की गई।

इस अवसर पर आशीर्वाद देते हुए कहा कि शिक्षक अंधेरे रूपी जीवन में उजाला लाते है। मानव निर्माण की फैक्ट्री यानि स्कूल को वर्तमान समय में शिक्षा के व्यवसाय के रूप में देखा जाता है। इसको लेकर चिंता व्यक्त की और शिक्षक राष्ट्रीय स्तर पर सक्रिय रहें और उस कार्यक्रम में सफलता प्राप्त करें। राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ सूरत के अध्ययन वर्ग में चिंतन उपाध्याय ने मार्गदर्शन किया। फकिर हसनशा निरीक्षक सूरत कॉर्पोरेशन ने नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर मार्गदर्शन प्रदान किया। इसके अलावा सभी गणमान्य व्यक्तियों ने अपने विचार व्यक्त किए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button