भारतीय जैन संघटना : नई कार्यकारिणी का शपथ विधि समारोह का आयोजन
सूरत। भारतीय जैन संघटना सूरत चेप्टर की नई कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह का भगवान महावीर यूनिवर्सिटी ऑडिटोरियम वेसु में संपन्न हुआ। नव निर्वाचित अध्यक्ष अजय अजमेरा, महासचिव रौनक कांकरिया के साथ पदाधिकारियों व कार्यकारिणी सदस्यों ने बीजेएस के राष्ट्रीय सचिव राजेंद्र लुकड़ व उपस्थित सूरत के प्रतिष्ठित अतिथियों के सानिध्य में शपथ ली। बीजेएस सूरत चेप्टर का ये तीसरा शपथ ग्रहण समारोह था।
बीजेएस सूरत चेप्टर की नवीन कार्यकारणी में उपाध्यक्ष पद पर कैलाश झाबक, सुरेंद्र मंडोत, के के जैन तथा अरविंद कोठारी,सह सचिव डॉ.श्रेयांश जैन सतीश संकलेचा, कोषाध्यक्ष अरिहंत जैन सीए फेनिल कोठारी तथा मीडिया प्रभारी के रूप में राजू तातेड तथा संजय बोथरा ने शपथ ली।
भारतीय जैन संघटना के सूरत चेप्टर की स्थापना 30 जनवरी 2021 को हुई थी। दो सफल कार्यकाल डॉ.संजय जैन के पूर्ण होने के बाद उन्हें पदोन्नत कर गुजरात चेप्टर का अध्यक्ष बनाये जाने के बाद सूरत चेप्टर की बागडोर सफल उद्योगपति अजय अजमेरा के हाथो में सौंपी गई।शपथ ग्रहण समारोह की शुरुआत मंगल पाठ व उपस्थित अतिथियों के द्वारा दीप प्रज्वलित कर की गई।
इस अवसर पर बीजेएस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेंद्र लुंकड ने सभी नव नियुक्त कार्यकारिणी को शपथ दिलाई। अपने अभिभाषण में उन्होंने कहा कि पिछले 38 वर्षो से छोटे संकल्प को लेकर देश सेवा व समाज सेवा के लिए बीजेएस की स्थापना हुई थी वा एल आज देश भर में 1000से ज्यादा चेप्टर देश सेवा व व्यक्तित्व विकास के कार्यों के लिए कार्यरत है।
उन्होंने कहा कि सूरत संभावनाओं का शहर था है वह रहेगा। सूरत चेप्टर अब संजय से अजय के हाथो में है।अध्यक्ष अजय अजमेरा को शुभकामना व बधाई देते हुवे नई विकास यात्रा की शुरुआत होगी। बीजेएस सूरत चेप्टर के अभी तक के तीनों तीनों शपथ समारोह में राष्ट्रीय अध्यक्ष की उपस्थिति रही है ।
तीन सालों में सूरत चेप्टर में कई अच्छे कार्य हुवे है जिसमे स्मार्ट गर्ल्स ट्रेनर, कोविड़ की दूसरी वेब में निशुल्क 101कंसट्रिटर,डॉक्टर,नारी शक्ति सम्मान सम्मान,कोरोना योद्धा सम्मान आदि के साथ ऐतिहासिक कवि सम्मेलन का आयोजन रहा।
अध्यक्ष अजय अजमेरा की टीम में युवा रौनक कांकरिया को महासचिव बनाया गया। बीजेएस सूरत चेप्टर के संस्थापक गणपत भंसाली ने नव कार्यकारिणी को बधाई देते हुवे कहा कि सूरत चेप्टर की भूमिका ऑनलाइन प्लेटफार्म से हुई जिसमे 65 लोगो ने हिस्सा लिया था व आज वो 65 सदस्य बीजेएस से जुड़े हुवे। बीजेएस सूरत ने 24 महीनो में 24 कार्य किए है व आगामी योजनाओं की रूपरेखा के अनुसार कार्य सम्पादित किए जायेंगे।बीजेएस महिला विंग किंकार्यकारिणी का गठन किया जिसका विस्तार आगामी दिनों में लिया जाएगा।
इस अवसर पर सूरत शहर भाजपा महामंत्री किशोर बिंदल, साकेत ग्रुप के सांवरमल बुधिया, मनपा स्लम समिति के चेयरमैन दिनेश पुरोहित, गायक भाविन शास्त्री, डोनेट लाइफ के निलेश मांडलेवाला, जैन समाज के अग्रणी नीरव शाह,फोस्टा के अध्यक्ष मनोज अग्रवाल डॉ.निर्मल चौरडिया,सुराणा,बिल्डर के संजय सुराणा, भाजपा नेता ताराचंद कासट,अणुव्रत समिति के उपाध्यक्ष राजेश सुराना डॉक्टर कौशिक पटेल माथुर भाई सवानी राजस्थान युवा संघ के विक्रम सिंह शेखावत सेवा फाउंडेशन के सुभाष रावल आदि उपस्थित रहे। बीजेएस के गुजरात अध्यक्ष डॉ.संजय जैन ने सभी मेहमानों का दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया। कार्यक्रम का सुंदर संचालन मीनाक्षी अग्रवाल,मीनाक्षी जैन और निशा सेठिया ने किया।