
गुजरात बजट में बड़ी घोषणा: अब 12वीं तक मुफ्त शिक्षा, RTE के होशियार छात्रों को मिलेगा लाभ
वित्त मंत्री कनुभाई देसाई ने शिक्षा विभाग के लिए कुल 43,651 करोड़ रुपये का प्रावधान किया
वित्त वर्ष 2023-24 के लिए गुजरात का बजट पेश किया गया है, जिसमें वित्त मंत्री कनुभाई देसाई ने एक बड़ी घोषणा की है। आरटीई में केवल पहली से आठवीं तक के बच्चों को मुफ्त शिक्षा मिल रही थी, लेकिन अब आरटीई में पढ़ने वाले बच्चों को आठवीं के बाद भी मुफ्त शिक्षा मिलेगी। बजट में घोषणा के अनुसार कक्षा 9 से 12 तक की पढ़ाई के लिए 50 करोड़ के अतिरिक्त बजट का प्रावधान किया गया है।
कक्षा 8 के बाद प्रतिभाशाली छात्रों के लिए निजी स्कूल की शिक्षा का खर्च सरकार वहन करेगी। आरटीई योजनान्तर्गत कक्षा 1 से 8 तक अध्ययन करने वाले मेधावी छात्र-छात्राओं को कक्षा 8 के बाद भी निजी विद्यालय में अध्ययन करने हेतु 20 हजार का स्कूल वाउचर प्रदान करने हेतु 50 करोड़ का प्रावधान।
शिक्षकों के प्रशासनिक कार्यभार को कम करने तथा विद्यालयों में अधोसंरचना सुविधाओं के सुचारू संचालन हेतु लगभग 6000 बड़े प्राथमिक विद्यालयों में विद्यालय सहायकों की व्यवस्था हेतु 87 करोड़ रुपये का प्रावधान।
मिशन उत्कृष्ट विद्यालयों के अन्तर्गत अधोसंरचना एवं अन्य सुविधाओं हेतु 3109 करोड़ का प्रावधान। प्रतिभाशाली छात्रों को कक्षा 6 से 12 तक की सर्वोत्तम गुणवत्ता वाली शिक्षा निःशुल्क प्रदान करने के लिए सामाजिक भागीदारी के साथ अत्याधुनिक सुविधाओं वाले 400 ज्ञानसेतु डे स्कूलों के लिए कुल 64 करोड़ का प्रावधान।
शासकीय विद्यालयों की अधोसंरचना सुविधाओं के रख-रखाव हेतु 109 करोड़ का प्रावधान। कक्षा 1 से 8 तक शिक्षा का अधिकार योजनान्तर्गत अध्ययनरत प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को कक्षा 8 के बाद भी निजी विद्यालयों में अध्ययन हेतु 20,000 रुपये के स्कूल वाउचर देकर सहायता प्रदान करने हेतु 250 करोड़ रुपये का प्रावधान है।