सीबीडीटी द्वारा जारी 5/1/23 के नोटिफिकेशन को अप्लिकेबल कर दिया है जिसमे पहले करदाता की AIS में पोस्ट ऑफिस, सेविंग बैंक एकाउंट में मिलने वाली इनरेस्ट की रिपोटिंग कई बैंको का 200 व 500 व कुछ बैंको का 5 हजार से अधिक रुपये की रिपोर्टिंग दिखाई देती थी पर अब उसे सरकार ने चेंज कर दिया है। अब लगभग सभी बैंकों व पोस्ट ऑफिस की 1 रुपये से अधिक व्याज के इनकम की रिपोटिंग की जाएगी।
साथ ही अगर आपका जॉइंट एकाउंट या आपके माईनियर का एकाउंट हैं तो उसमें जो भी फर्स्ट होल्डर हैं उसके नाम से ही रिपोटिंग दिखेगी। इसके साथ साथ करदाता को अब AIS के सभी ट्रांजेक्शन जो AIS में रिपोटिंग होती हैं उसको देखने के लिए मोबाइल एप्प की भी सुविधा दी गई हैं जो प्ले स्टोर में AIS FOR TAXPAYERS के नाम से आप डॉनलोड कर सकते है।
( विकास अग्रवाल, सीए )