
सूरत। ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन व मजदूर यूनियन द्वारा आगामी 15 जनवरी से 55 किलो ग्राम से अधिक वजन वाले पार्सल को स्वीकार न करने का निर्णय लिया गया हैं जिसके मद्देनजर मंगलवार को फोस्टा द्वारा ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन व मजदूर यूनियन के पदाधारियो की बैठक बुलाई गई थी जो बैठक अनिर्णायक साबित हुई।
बैठक में सामिल रहे सूरत टेक्सटाइल ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष युवराज देशले, सूरत जिला टेक्सटाइल मार्केटिंग ट्रांसपोर्ट लेबर यूनियन के अध्यक्ष उमाशंकर मिश्रा समेत ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन व मजदूर यूनियन के पदाधिकारियों ने दो टूक कह दिया की 55 किलो से अधिक वजन वाले पार्सल नहीं स्वीकार करेंगे।
मजदूर यूनियन के प्रवक्ता शान खान ने बताया की मजदूरों का आर्थिक और शारीरिक शोषण किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं किया जाएगा। मजदूरों से उनकी क्षमता से कई गुना अधिक वजन के पार्सल उठवाना घोर अमानवीय कृत हैं और यह बंद ही होना चाहिए इसमें हम किसी भी प्रकार का कोई समझौता नहीं चाहते हैं।
इस बैठक में पर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन की ओर से युवराज देशले, आरके सिंह, बनारसीदास अग्रवाल, नेहल बुद्धदेव, नीरज सिंह मजदूर यूनियन की ओर से उमाशंकर मिश्रा, शान खान, देव प्रकाश पांडे, दीपचंद पांडे, राहुल पांडे, फोस्टा की ओर से मनोज अग्रवाल, चंपालाल बोथरा, राजेश अग्रवाल, पुरषोत्तम अग्रवाल समेत फोस्टा, ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन व मजदूर यूनियन के अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे थे।