सूरत

सूरत कपड़ा मंडी को लेकर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीआर पाटिल ने दिया बड़ा संकेत

3500 वर्गफीट में बने फोस्टा के नए कार्यालय का उद्घाटन

आशिया की सबसे बड़ी कपड़ा मंडी सूरत में कपड़ा व्यापारियों का प्रतिनिधित्व करनेवाली फोस्टा का मिलेनियम मार्केट में बने नए कार्यालय का आज 15 को प्रदेश भाजपाध्यक्ष सीआर पाटिल के हाथों उदघाटन किया गया। उद्घाटन अवसर पर सांसद सीआर पाटिल ने बातों ही बातों में कपड़ा बाजार के भविष्य को लेकर बड़ी बात कहीं।

उन्होंने कहा कि यह सूरत कपड़ा मार्केट के लिए एक नए सूरज का उदय हुआ है। भविष्य में अध्यक्ष कैलाश हाकिम के नेतृत्व में फोस्टा व्यापारियों के हितों में कई मुकाम हासिल करेगी। फोस्टा व्यापार को आगे बढ़ाने एवं चीटिंग को रोकने के लिए प्रयास कर रही है। साथ ही व्यापारियों से भी आग्रह किया है कि वह फोस्टा से जुड़कर अपने सुझाव से व्यापार को आगे बढ़ाए।

फोस्टा का नया आफिस इन सुविधाओं से लैस

सूरत के 218 कपड़ा मार्केट के 78 हजार दुकानों के कपड़ा व्यापारियों का फोस्टा प्रतिनिधित्व करती है। फेडरेशन ऑफ सूरत ट्रेड टेक्सटाइल एसोसिएशन ( फोस्टा ) के नए कार्यालय में 41 डायरेक्टर, अध्यक्ष, प्रबंधन, रिसेप्शन एरिया और एक्जीबिशन एरिया का निर्माण किया गया है।

मार्केटों को दिए पुरस्कार

फोस्टा द्वारा प्रायोजित श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव 22 जनवरी 2024 में सभी कपड़ा मार्केट द्वारा महोत्सव को मनाया था। जिसमें फोस्टा ने पुरस्कार देने का घोषित किया था। जिसके तहत आज कपड़ा मार्केट में विभिन्न संगठनों द्वारा सर्वे कर पुरस्कार घोषित किया गया। जिसमे एकल मार्केट, समूह मार्केट, कर्मयोद्धा पुरस्कार एवम विशेष पुरस्कार के रूप में पुरस्कृत किया गया।

चुनाव घोषणापत्र में से एक वादा पूरा : कैलाश हाकिम

फोस्टा अध्यक्ष कैलाश हाकिम ने बताया की फोस्टा टीम ने चुनाव घोषणापत्र में किए गए 17 वादों में से एक महत्वपूर्ण वादा एक नया फोस्टा कार्यालय का निर्माण करना था। अब ये वादा पूरा हो गया है। अब फोस्टा की सभी बैठकें इसी कार्यालय में होंगी। अब आने वाले दिनों में आर एन्ड डी और टेक्निकल टेक्सटाइल यूनिवर्सिटी का काम शुरू किया जाएगा। फोस्टा कार्यालय को टेक्सटाइल के इतिहास की थीम पर दीवार से सजाया जाएगा। कार्यालय उद्घाटन के अवसर पर शहर की विभिन्न संस्थाओं के सदस्य, कपड़ा व्यापारी मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button