![](https://bharatmirror.com/wp-content/uploads/2021/01/WhatsApp-Image-2021-01-25-at-18.13.53.jpeg)
गणतंत्र दिवस के उपलक्ष में 26 स्थानों पर एक साथ लगेंगे रक्तदान शिविर
अग्रवाल विकास ट्रस्ट का आयोजन
सूरत, गणतंत्र दिवस के उपलक्ष में अग्रवाल विकास ट्रस्ट की युवा एवं महिला शाखा द्वारा 26 रक्तदान शिविर का आयोजन मंगलवार सुबह नौ से सूरत शहर के 26 स्थानों पर किया जायेगा | आयोजन के दौरान सम्पूर्ण सरकारी गाइड लाइन एवं सोशल डिस्टैन्सिंग का पालन किया जायेगा | आयोजन को लेकर ट्रस्ट द्वारा सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी है | शहर की विभिन्न धार्मिक एवं सामाजिक संस्थाओं के सहयोग से सभी व्यवस्थाएं संचालित होगी एवं प्रत्येक केंद्र पर ट्रस्ट के कार्यकर्ताओं की टीम उपस्थित रहेगी | ट्रस्ट द्वारा रक्तदाताओं का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन भी किया गया है | सभी रक्तदाताओं के लिए अल्पाहार की व्यवस्था की गयी है एवं सभी रक्तदाताओं का सम्मान ट्रस्ट द्वारा किया जायेगा |
सुबह नौ बजे से आयोजित शिविर में सहयोगी के रूप में विभिन्न सामाजिक एवं धार्मिक संस्थाओं के अलावा सरदार ब्लड बैंक, सेवियर ब्लड बैंक, लोखात हॉस्पिटल ब्लड बैंक,किरण हॉस्पिटल ब्लड बैंक, लोक समर्पण रक्तदान केंद्र, सूरत रक्तदान केंद्र, महावीर हॉस्पिटल ब्लड बैंक, स्मीमेर हॉस्पिटल ब्लड बैंक, न्यू सिविल हॉस्पिटल ब्लड बैंक, रेड क्रॉस सोसायटी ब्लड बैंक आदि की टीमें सक्रीय रहेगी | ट्रस्ट द्वारा शहर के भटार, सिटी-लाइट, वेसु, वीआईपी रोड, घोड़-दौड़ रोड, अडाजन, रांदेड़, पांडेसरा, उधना, सचिन, परवत पाटिया, वराछा रोड, कतारगाम आदि स्थलों पर शिविर विभिन्न संस्थाओं के सहयोग से लगाया जायेगा |
आयोजन की तैयारियों एवं व्यवस्थाओं में ट्रस्ट के अध्यक्ष सुभाष अग्रवाल, उपाध्यक्ष संजय सरावगी, सचिव विनय अग्रवाल, प्रमोद पोद्दार, युवा शाखा के निशीथ बेड़िया, मयंक अग्रवाल, निखिल अग्रवाल, नीरज अग्रवाल, महिला शाखा से सुनीता कानोड़िया, बबिता अग्रवाल, सुधा चौधरी सहित अनेकों सदस्य सक्रिय रूप से लगे है |
अग्रसेन भवन बनेगा कंट्रोल रूम
अग्रवाल विकास ट्रस्ट के मीडिया प्रभारी कपीश खाटूवाला ने बताया की सभी केंद्रों की व्यवस्थाओं के संचालन के लिए सिटी-लाइट स्थित महाराजा अग्रसेन भवन के पंचवटी हॉल में कंट्रोल रूम बनाया गया है, जहाँ से ज़ूम ऐप के माध्यम से सभी केंद्रों का लाइव प्रसारण देखा जायेगा एवं व्यवस्थाओ का संचालन किया जायेगा | कंट्रोल रूम से समय-समय पर आवश्यक निर्देश जारी किये जायेंगे एवं कुल एकत्रित यूनिट की गिनती प्रति घंटे के हिसाब से जारी की जाएगी |