आड़तिया कपड़ा एसोसिएशन सूरत की बोर्ड मीटिंग संपन्न
सूरत 5 सितंबर। आड़तिया कपड़ा एसोसिएशन सूरत (AKAS) की पहली कार्यकारिणी मीटिंग अपने नए ऑफिस 205 दी राजहंस इंपीरिया (ओल्ड किन्नरी टॉकीज) में मंगलवार शाम 4 से 6 बजे आयोजित हुई। इस मीटिंग में नवनिर्वाचित 21 सदस्य उपस्थित थे।
नया ऑफिस, नए सदस्य, नया उत्साह तीनों की त्रिवेणी संगम एक साथ दिखाई दिया। मीटिंग में सर्वप्रथम बजरंग गुप्ता को सभापति बनाया गया, इसके बाद पदाधिकारी का चयन किया गया जो इस प्रकार है।
प्रहलाद कुमार अग्रवाल अध्यक्ष, केदार नाथ अग्रवाल उपाध्यक्ष, महेश चंद जैन सेक्रेटरी, झावरमल गोयल कोषाध्यक्ष, सुदर्शन मातनहेलिया सह-सचिव, रतन गोयल सह-कोषाध्यक्ष बनाए गए। इस बैठक में सभी पदाधिकारी को उनके आसन पर विराजमान कराया गया।
तत्पश्चात सभा मीटिंग की कार्रवाई शुरू हुई SAKA की पिछली कार्यवाही की पुष्टि हुई AGM की मिनिट्स पढ़ कर सुनाया गया, 8 सितंबर को होने वाले स्नेह मिलन समारोह पर विस्तार से चर्चा हुई। AKAS का न्यू बैंक अकाउंट खोलने पर भी चर्चा हुई ।
नई कार्यकारिणी के अन्य सदस्यों के नाम
आनंद मांगेराम अग्रवाल, अनूप अग्रवाल, अरुण अग्रवाल, बजरंगलाल गुप्ता, बहादुर सिंह सिसोदिया, दिनेश रामकिशन खंडेलवाल, गौरी शंकर मेहता, घनश्याम दास मंदसौर, जयप्रकाश अग्रवाल, केदारनाथ अग्रवाल, नीतीश पंजवानी, प्रेम कुमार अग्रवाल, राजीव ओमर, संजय कुमार मोदी, सत्येंद्र कुमार पांडे, उपस्थिति रहें।