उत्तराखंड में बस 200 फीट नीचे खाई में गिरी: 15 लोगों के मरने की आशंका
बस में 42 यात्री सवार थे, पुलिस और एसडीआरएफ मौके पर पहुंची
उत्तराखंड के अल्मोडा में सोमवार सुबह एक यात्री बस घाटी में गिर गयी। हादसे में 15 लोगों की मौत होने की आशंका जताई जा रहीं है, जबकि 25 से ज्यादा यात्री घायल हो गए हैं। हादसा अल्मोडा के कूपी के पास हुआ। बस में 42 यात्री सवार थे। पुलिस के मुताबिक मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है।
आपदा प्रबंधन अधिकारी विनीत पाल ने कहा- सोल्ट और रानीखेत से बचाव दल को मौके पर भेजा गया है। जिसमें 15 लोगों की मौत की खबर है। मृतकों की सही संख्या रेस्क्यू के बाद ही पता चलेगी। उधर, एसडीएम सोल्ट संजय कुमार ने बताया कि अब तक 5 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है।
बस किनाथ से रामनगर जा रही थी।जिसमें अधिकतर स्थानीय लोग सवार थे। कूपी के पास ड्राइवर ने बस से नियंत्रण खो दिया और बस करीब 200 फीट गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में बस बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जनपद अल्मोड़ा के मार्चुला में हुई बस दुर्घटना पर शोक व्यक्त किया है। साथ ही मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन को तेजी के साथ राहत एवं बचाव अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि घटनास्थल पर स्थानीय प्रशासन एवं SDRF की टीमें घायलों को रेस्क्यू कर उपचार के लिए निकटतम स्वास्थ्य केंद्र तक पहुँचाने हेतु तेजी से कार्य कर रही हैं। आवश्यकता पड़ने पर गंभीर रूप से घायल यात्रियों को एयरलिफ्ट करने के लिए भी निर्देश दिए हैं।