सूरत

सूरत कपड़ा बाजार में पहलगाम में निर्दोष लोगों की निर्मम हत्या के विरोध में कैंडल मार्च एवं विरोध प्रदर्शन

कपड़ा व्यापारी समाज एकजुट हुआ और काली पट्टी बांधकर एवं कैंडल मार्च निकाला

सूरत कपड़ा बाजार में फोस्टा एवं सूरत कपड़ा मार्केट के विभिन्न संगठनो द्वारा आज 25 अप्रैल 2025, शुक्रवार को शाम 7 बजे मिलेनियम-1 मार्केट, रिंग रोड, सूरत से एक शांतिपूर्ण कैंडल मार्च एवं श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। यह आयोजन हाल ही में पहलगाम में हुई निर्दोष नागरिकों की निर्मम हत्या के विरोध स्वरूप किया गया। यह हृदयविदारक घटना देशभर के लोगों को झकझोरने वाली है। इस अमानवीय कृत्य के खिलाफ सूरत का सम्पूर्ण कपड़ा व्यापारी समाज एकजुट हुआ और काली पट्टी बांधकर एवं कैंडल मार्च के माध्यम से अपना विरोध प्रदर्शन किया गया।

मार्च की शुरुआत मिलेनियम-1 मार्केट से हुई जो कमेला दरवाजा, यूनिवर्सल मार्केट, आदर्श मार्केट-1, सालासर गेट, जे.जे. मार्केट एवं सूरत टेक्सटाइल मार्केट होते हुए पुनः मिलेनियम-1 मार्केट पर आकर समाप्त हुआ। समापन पर सभी उपस्थितजनों ने दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि अर्पित की।

फोस्टा के इस आह्वान पर सूरत के अनेक कपड़ा मार्केट्स के व्यापारियों ने अपने-अपने मार्केट परिसर में काली पट्टी बांधकर एवं एकत्र होकर विरोध प्रदर्शन किया, जिससे यह संदेश देश और दुनिया तक पहुंच सके कि सूरत का व्यापारी समाज ऐसे कृत्यों को कदापि स्वीकार नहीं करता।

फोस्टा सभी व्यापारी बंधुओं एवं एवं सूरत कपड़ा मार्केट के विभिन्न संगठनो का धन्यवाद करता है जिन्होंने इस शांति मार्च में अपनी भागीदारी निभाई और मानवता के पक्ष में एकजुटता दिखाई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button