सावधान : कपड़ा बाजार में ठगबाजों ने अपनाया धोखाधड़ी करने का नया तरिका, जानें
सलाबतपुरा पुलिस थाने में ठगबाज के खिलाफ मामला दर्ज
सूरत। कपड़ा बाजार में आए दिन ठगी की घटनाएं सामने आ रही है। लेकिन अब ठगबाज व्यापारियों को ठगने के लिए अलग तरिका अपना रहे है। ऐसा ही एक वाकया सामने आया है। रिंग रोड के मूलचंद मार्केट के साडी शुट के व्यापारी की फर्म जैसी ही वेबसाइट बनाकर ऑनलाइन ऑर्डर लेकर हल्की गुणवत्ता का माल भेजने वाले ठगबाज के खिलाफ सलाबतपुरा पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार सूरत के वेसू एसडी जैन स्कूल के सामने जॉली रेसीडेंसी डी 1203 में रहनेवाले 39 वर्षीय मयंक अशोककुमार नारंग रिंगरोड मूलचंद मार्केट में एम के टेक्सटाइल के नाम से साड़ी शुट का होलसेल और ऑनलाइन व्यापार करते है। ऑनलाइन व्यापार के लिए उन्होंने वेबसाइट बनायी थी। हालांकि पिछले 23 अगस्त के बाद उनको कुछ ग्राहक और व्यापारियों की ऑनलाइन आर्डर के बाद खराब माल मिलने और ऑर्डर के मुताबिक माल नहीं भेजने की शिकायतों का फोन आने से वे चौंक गए।
उन्होंने जांच की तो पता चला कि उनकी फर्म के नाम से उनके जैसी ही वेबसाइट बनाने बाद आर्डर लेकर यह करतूत की गई है। और खराब माल भेजा गया और ग्राहक उनकी कंपनी द्वारा खराब माल भेजने का समझ रहकर उन्हें शिकायत कर रहे है। मयंक ने इस संदर्भ में साइबर क्राम पोर्टल पर अर्जी की थी। जिसके आधार पर सलाबतपुरा पुलिस ने गतरोज ठग के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।