छात्राओं को स्टीम हाउस और प्रधानमंत्री जन औषधी केंद्र ने किया सेनेटरी पैड का वितरण
किशोरी बालिकाओं को संक्षेप में मासिक धर्म के समय स्वच्छता का महत्त्व समझाया।
सूरत। वर्तमान में जितना आवश्यक लोगों की मदद करना है उतना ही जरूरी है लोगों को जागरूक भी करना। जब तक व्यक्ति स्वयं प्रेरित होकर कुछ नहीं करना चाहेगा तब तक उसे कुछ भी सिखाया- समझाया नहीं जा सकता। प्रधानमंत्री जन औषधी केंद्र, मोटा वराछा और स्टीम हाउस के तत्वाधान में मद्रेसा हाइस्कूल मोटा वराछा में छात्राओं को सेनेटरी पैड वितरित किए गए।
वितरण स्थल पर किशोरी बालिकाओं को संक्षेप में मासिक धर्म के समय स्वच्छता का महत्त्व समझाया। यहां बताया गया कि महिलाओं के स्वस्थ रहने में उनकी व्यक्तिगत स्वछता कितनी महत्वपूर्ण है। अगर वे इस बात का ध्यान रखती हैं तो कई शारीरिक और मानसिक परेशानियों से बच सकती हैं।
समाजसेवी साकेत ग्रुप के सांवरप्रसाद बुधिया ने बताया कि आज भी समाज में कुरीतियों के रूप में महिला एवं बालिकाओं के लिए समस्या बनकर खड़ी इस विषय पर जागरूक करने की आवश्यकता है। खासकर महिलाओं को अपनी बेटियों के लिए अच्छी सेहत का ध्यान रखने के लिए जोर देना चाहिए।
महिला उत्थान के लिए समर्पित स्टीम हाउस द्वारा दीन सहायक विद्या मंदिर में हर महिने के पहले गुरुवार को निःशुल्क सेनेटरी पैड का वितरण किया जाता है। बालिका वॉलेंटियरों द्वारा छात्राओं को मासिक धर्म के समय स्वच्छता का पालन करने व नियमित रूप से सेनेटरी पैड के उपयोग के लिए जागरूक भी किया जाता है।