सूरत। एशिया की सबसे बड़ी कपड़ा मंडी सूरत में त्यौहारों की खरीदी निकली है। ऐसे में व्यापारियों की संस्था सूरत मर्कन्टाइल एसोसिएशन ने रविवार को हुई मीटिंग में त्यौहार के सीजन में ठगबाज गिरोह सक्रीय होने की संभावना व्यक्त की और सभी व्यापारियों को सर्तक रहने की अपील की है।
व्यापारियों का कहना है कि मार्केट में कुछ संदिग्ध व्यापारी है कि जो चीटिंग कर सकते होने की आशंका है। जिससे नए व्यापारी को उधार देने से पहले सभी प्रकार की जांच करनी चाहिए। अगर व्यापारी के बारे पर्याप्त जानकारी नहीं हो तो खुद उसकी जांच करनी चाहिए। कुछ समय से झूठे रेफरन्स देकर भी व्यापारियों के साथ धोखाधड़ी हो रही है। जिससे रेफरन्स सही है या गलत इसकी जांच करने के बाद ही उधार माल देना चाहिए। अगर किसी भी व्यापारी को उधार माल बेचने से पहले रेफरन्स देनेवाला व्यापारी भी कितने समय से व्यापार कर रहा है इसकी भी जानकारी हासिल करनी चाहिए। साथ ही साथ समय पर पेमेंट का आग्रह करना चाहिए।
सूरत मर्कन्टाइल एसोसिएशन के अध्यक्ष नरेंद्र साबू ने बताया कि फिलहाल सभी राज्यों से अच्छी ग्राहकी निकली है। जून माह में सूरत से प्रतिदिन अन्य राज्यों में 60 ट्रक पार्सल रवाना होते थे। जिसकी संख्या फिलहाल बढ़कर 250 से पार हो गए है। आगामी दिनों में अच्छे व्यापार की उम्मीद है।