धर्म- समाजसूरत

जैनमुनि अजीत चंद्रसागर महाराज के सूरत आगमन पर उत्सव मनाया गया

सूरत। वेसू के आगमोद्धारक धानेरा आराधना भवन में सहस्रवधानी जैनमुनि अजीत चंद्रसागर महाराज के सूरत आगमन पर उत्सव मनाया गया। इस अवसर प्रवचन प्रभावक आचार्य सागरचंद्र सागर सूरी ने सहस्रावधानी मुनि की बाल अवस्था की चंचलता से लेकर युवा अवस्था और म​नि बनकर चमत्कारिक सिद्धि ज्ञान की यात्रा का वर्णन करते हुए स्वागत किया। आचार्य ने कहा कि आज की दुनिया भौतिक साधनों के पीछे भागती है, जबकि साधना से प्राप्त ज्ञान सभी को विचारवान बना देता है।

इस अवसर पर सहस्रवधानी मुनि के गुरुदेव शिष्य शिल्पी आचार्य नयचंद्रसागर सूरी ने सरस्वती साधना द्वारा किए गए रिसर्च और बच्चों में आए परिवर्तन के बारे में जानकारी दी। मुनि के स्वागत के बाद वेसू में मूलनायक बनने वाले अभय पार्श्वनाथ प्रभु का कलात्मक भंडार का उद्घाटन किया गया।इस अवसर पर सूरत शहर के मेयर दक्षेश मावनी मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button