सूरत। सिटीलाइट के माहेश्वरी भवन में रविवार सुबह हनुमद्नाम का जाप शुरू हुआ,जो देर रात तक जारी रहा। संगीतमय श्री हनुमान चालीसा 108 अखण्ड पाठ का आयोजन श्री राम भक्त मंडल के 11वें वार्षिकोत्सव के उपलक्ष्य में किया गया। विभिन्न मंडलों और सैकड़ों श्रद्धालुओं ने सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ में भाग लिया।
मंडल के सुनील माहेश्वरी ने बताया कि वार्षिकोत्सव कार्यक्रम की शुरुआत सुबह भवन में श्रृंगारित श्री सालासर हनुमान के भव्य दरबार में अखण्ड ज्योत प्रज्ज्वलित कर के की गई। सर्वप्रथम दो घंटे तक आयोजक श्री राम भक्त मंडल एवं श्री राम भक्त महिला मंडल के दर्जनों सदस्यों ने हनुमान चालीसा के अखण्ड पाठ का जाप शुरू किया और बीच-बीच में भजनों की सरिता बहाई। इसके बाद आंमत्रित सुंदर काण्ड मंडल के सदस्यों ने अखण्ड पाठ में भाग लिया।
पाठ में शामिल मंडलों में आयोजक श्री राम भक्त मंडल के अलावा शहर के प्रसिद्ध मंडलों में श्री माहेश्वरी सत्संग समिति, श्री केसरी नंदन सुंदर काण्ड मंडल, श्री दाधीच महिला सुंदर काण्ड मंडल, श्री राम जानकी सुंदर काण्ड मंडल, श्री श्री बालाजी सुंदरकाण्ड मंडल, श्री सालासर मंडल शामिल हैं।
आयोजक समिति के महेश मालानी एवं पवन स्वामी ने बताया कि भव्य सालासर दरबार के समक्ष सवामणि का भोग भी परोसा गया साथ ही छप्पन भोग मनोरथ भी किया गया।
आयोजक समिति के मनोज गुलाबवानी एवं हर्ष जैन ने बताया कि इस वर्ष भी हनुमान भक्ति के साथ साथ पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्धन की जड़ें मजबूत करने का कार्य पर्यावरण प्रेमी संस्था नेशन फर्स्ट के सहयोग से पौधे वितरण एवं जरुरत मंदों को नि:शुल्क पुस्तक वितरण कार्यक्रम भी आयोजित किया गया।
आयोजक समिति के मुरली तोषनीवाल एवं मनोज शर्मा ने बताया कि हनुमान चालीसा का पाठ रात्रि 9 बजे तक चला और उसके बाद सभी उपस्थित भक्तों द्वारा महाआरती की गई जिससे कार्यक्रम स्थल ओर भी भक्तिमय हो गया, दिनभर बाबा के गुणगान के दौरान महिलाओं एवं पुरुषों ने नाच-गाकर अपनी श्रद्धा व्यक्त की।
मंडल के सुनील माहेश्वरी ने बताया कि दिनभर इस कार्यक्रम में राजनीतिक क्षेत्र से जुड़े प्रमुख राजनेता, प्रमुख उद्योगपति, सामाजिक संस्थाओं से जुड़े हुए समाजसेवियों सहित अनेक गणमान्य व्यक्तियों ने बालाजी के श्रृंगारित दरबार में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। इसमें केन्द्रीय रेल राज्य मंत्री दर्शना जरदोष, मेयर हेमाली बोघावाला , सुषमा अग्रवाल सहित अग्रणियों की उपस्थिति रही। कार्यक्रम के अन्त में उन्होंने इस आयोजन से प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रूप से जुड़े सभी हनुमान भक्तों का आभार व्यक्त किया।