
कपड़ा बाजार बना चुनावी अखाड़ा : भाजपा- आप के समर्थक हुए आमने-सामने, लगे मोदी- मोदी के नारे
सूरत। गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए मतदान काउन डाउन शुरू हो गया है। राजनीतिक दल भी चुनाव को लेकर जोरदार प्रचार करते नजर आ रहे हैं। सभी पार्टी के प्रत्यार्शियों ने अब कपड़ा बाजार के मतदाताओं को रिझाने के लिए कपड़ा बाजार का रूख अख्तियार किया है। क्योंकि कपड़ा बाजार में हररोज लाखों की तादाद में लोगों का आना जाना लगा रहता है।
आज शनिवार को मजूरा -165 विधानसभा के आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार पीवीएस शर्मा रिंग रोड पर स्थित मिलेनियम मार्केट में कपड़ा व्यापारियों के साथ सीधा संवाद करने पहुंचे थे। इस बीच भाजपा- आप समर्थकों के बीच नोकझोंक हो गई। आप समर्थकों ने इकलाब जिंदाबाद तो भाजपा समर्थकों ने मोदी, मोदी के नारे लगाए। कुछ समय के लिए माहौल तनावपूर्ण हो गया था, लेकिन आप प्रत्याशी और कार्यकर्ताओं के जाने के बाद माहौल शांत हो गया।
गौरतलब है कि हर बार चुनावी जंग में शहर के कपड़ा बाजार की अहम भूमिका रही है। इसलिए चुनाव गुजरात में हो या अन्य राज्यों में वहां के प्रत्याशी और नेता जरूर कपड़ा में प्रचार के लिए पहुंचे है। अब यह सिलसिला एक बार फिर से शुरू हो गया है। सभी पार्टी के प्रत्याशी मार्केटों में पहुंचना शुरू हो गया है।