
शिक्षा-रोजगार
अर्चना विद्या निकेतन में दीक्षांत समारोह का आयोजन
वराछा कमल पार्क स्थित अर्चना विद्या निकेतन में बालभवन विभाग के बच्चों का स्नातक दिवस समारोह आयोजित किया गया। बच्चा जब स्कूल में प्रवेश करता है तो वह हर चीज से पूरी तरह अनजान होता है, बाल विभाग के शिक्षकों और प्रबंधक के माध्यम से बच्चों को पढ़ाया जाता है। संस्कार और श्रेष्ठ जीवन शैली की पद्धति सिखाई जाती है।
जिससे बच्चे प्राथमिक विभाग के लिए एक आदर्श विद्यार्थी बनें। अतः जीवन के इस प्रथम सोपान को पूर्ण करने की खुशी में स्नातक दिवस मनाया गया ।जिसमें विद्यालय के अभिभावकों की प्रतिक्रिया बहुत उत्साहजनक थी। अर्चना विद्या निकेतन के शिक्षक , प्रधानाध्यापिका रजिता तुम्मा , राजकन्या पाटील , ट्रस्टी धीरूभाई परडवा ने बच्चों को उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।