शिरपुर तहसील के तऱ्हाडी में राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर का शुभारंभ
शिरपुर। बामखेडा ग्रामविकास संस्था के कला महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना विभाग की ओर से धुलिया जिला शिरपुर तहसील के तऱ्हाडी गांव में 22 से 27 मार्च तक श्रम संस्कार शिविर का आयोजन किया गया है। शिविर का उद्घाटन प्राचार्य डॉ.एस.पी. पाटिल की अध्यक्षता में पूर्व सैनिक प्रकाश पाटिल के हाथों किया गया।
कार्यक्रम में सरपंच जयश्री धनगर, राष्ट्रीय सेवा योजना के सलाहकार समिति की सदस्या तुलसीराम भामरे और गाव के विविध संस्था के पदाधिकारी उपस्थित रहे। संस्था के अध्यक्ष पी.बी. पटेल और उपाध्यक्ष डॉ.के.एच. चौधरी, सचिव बी. वी. चौधरी, संचालक के.बी.चौधरी और डॉ. विजय पाटिल, नंदुरबार जिला समन्वयक डॉ. राजेंद्र मोरे तथा शहादा विभाग समन्वयक की मौजूदगी में 28 मार्च को शिविर का समापन होगा।
कार्यक्रम का आयोजन राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी डॉ.सी.एस. करंके, सहायक कार्यक्रम अधिकारी डॉ.वाय.सी. गावित, महिला कार्यक्रम अधिकारी डॉ. के.पी. पाटिल द्वारा किया गया है। डॉ.सी.एस. करंके ने बताया कि शिविर में बेटी बचाव बेटी पढ़ाओ, परिसर स्वच्छता, वित्तीय साक्षरता, एक मुक्त अनाज संकलन, जलसंवर्धन, व्यसनमुक्ति जन जागरूकता, कोविड टीकाकरण सहित विविध कार्यक्रम होंगे।
विविध विषयों पर वक्ता करेंगे मार्गदर्शन
राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के दौरान विविध विषयों पर वक्ता छात्र और गांव के लोगों को मार्गदर्शन करेंगे। जिसमें 22 मार्च को अनिल पाटिल राष्ट्रीय सेवा योजना एक संस्कार शाला, विठ्ठल मराठे ने स्वतंत्रता अमृत महोत्सव, 23 को कैलास पाटिल ने ग्राम विकास में युवकों की भूमिका, प्रमोद परदेशी ने भारतीय स्वतंत्रता के 75 साल, 24 को कृष्ण कोली ने देश सेवा एक कर्तव्य, युवराज जाधव ने अंगदान श्रेष्ठ दान, 25 मार्च को डॉ धीरज आहिर ने एड्स जागरूकता, अधिवक्ता गायत्री पाटिल ने महिला और कानून विषयाों पर विस्तृत मार्गदर्शन किया।
26 मार्च को ज्ञानेश्वर भामरे राष्ट्रीय सेवा योजना और नेतृत्व, सुरेश आहिरे डिजिटल साक्षरता और 27 मार्च को विजय सावले जय जवान जय किसान, रमेश जायनाकर उच्च शिक्षा में कैरियर विषय पर मार्गदर्शन करेंगे।