प्रादेशिक

उदयपुर के जिले गोगुंदा में नही मिला कोरोना संक्रमित, शहर में बढ़ रहे है ब्लैक फंगस के मरीज

राज्य सरकार ने कोरोना महामारी की गिरावट को देखकर नागरिकों को छूट दी है।लेकिन हमें अब भी गाइडलाइन का पालन करना है।दुकान पर सामान खरीदने वाले और सामान देने वाले सभो को मुह पर मास्क लगाना अनिवार्य है।जिनके मुह पर मास्क नही है उन्हें सामान नही देना है।कोरोना का प्रकोप कम हुआ है,लेंकिन कोरोना अभी गया नही है।राख में दबी चिंगारी कभी भी भभक सकती है।शहर में लोग जिस तरह से बेफिक्र होकर टहल रहे है।उन्हें अपने परिवारजनों के लिए विचार कर कदम बढ़ाए।यूनिवर्सिटी सिटी रोड पर कई लोग मास्क तो रखा था,लेंकिन मास्क हाथ मे लेकर घूम रहे थे।यह गलत है।हमे सतर्कता रखनी और अन्य लोगो को भी गाइड करना है।संक्रमण कम हुआ है।गांवो में भी संक्रमण कम हुआ है।कोरोना के मरीज मिल रहे है,लेकिन बहुत कम है।शहर और गांवो में पुलिस प्रशासन की कार्यप्रणाली को देखते हुए हमें कामयाबी मिली है।कोरोना कम हुआ है।लेकिन ब्लैक फंगस के मरीज बढ़ रहे है।अस्पताल में वार्ड में जगह कम पड़ रही है।कोरोना के बाद ब्लैक फंगस से आम आदमी चिंताग्रस्त है।घातक बीमारी से लोगो मे भय व्याप्त है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button