डायमंड सिटी के नाम से प्रसिद्ध सूरत के खजोद स्थित सूरत डायमंड बूर्स की रौनक अब धीरे धीरे बढ़ती जा रही है। आषाढ़ बीज को ढ़ाई सौ आफिस शुरू होने के बाद अब डायमंड बूर्स में कस्टम क्लीयरन्स हाउस भी शुरू करने को मंजूरी मिल गई। इसके साथ मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट एयरपोर्ट लिमिटेड ने बूर्स को कस्टोडियन की भी मंजूरी दी है।
कस्टम क्लीयरन्स हाउस की मंजूरी
इस संदर्भ में डायमंड बूर्स कमेटी के पदाधिकारियों ने बताया कि कस्टम क्लीयरन्स हाउस की मंजूरी मिल गई है और बूर्स में करीबन 40 हजार स्केवर फीट से ज्यादा जगह में अत्याधुनिक इन्फ्रास्ट्रक्चर के साथ कस्टम हाउस शुरू होगा। गौरतलब है कि सूरत एयरपोर्ट में इंटरनेशनल कार्गो के लिए कस्टम नोटिफाइ न होने से सूरत डायमंड बूर्स ने मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट में स्ट्रॉग रूम के लिए जगह प्राप्त कर स्ट्राँग रूम बनाया था।
डायमंड बूर्स को कस्टोडियन के तौरपर भी मिली मंजूरी
मुंबई कस्टम के पास ट्रान्सशीपमेंट की मंजूरी मांगी थी और मुंबई कस्टम कमिश्नर ने डायमंड बूर्स को कस्टोडियन के तौरपर भी मंजूरी दी गई है। जिससे डायमंड बूर्स में जीजेईपीसी की आफिस और स्पेशियल नोटिफाइड जोन भी शुरू हो गया। जिससे इम्पोर्ट और एक्सपोर्ट प्रक्रिया में आसानी और गति मिलेगी।