सूरत : पुलिसकर्मियों ने बचाई युवती की जान, सीपीआर और प्राथमिक इलाज किया
सारोली में बीच सड़क में युवती अचानक बेहोश हो गई थी
सूरत में कानून व्यवस्था बनाने के साथ- साथ पुलिस अब लोगों के लिए देवदूत साबित हो रही है। सीपीआर और प्राथमिक इलाज की जरूरी प्रशिक्षण लेकर पुलिस ने अभी तक कई लोगों को मौत के मुंह में से बाहर निकाला है। इस बीच आज बुधवार 31 जुलाई को सुबह सारोली इलाके में एक युवती अचानक बेहोश हो गई। तब कुछ पुलिसकर्मी वहां दौड़ आए और युवती को सीपीआर और प्राथमिक इलाज देने पर वह होश में आयी।
सूत्रों के मुताबिक 24 वर्षीय यमुना रावल आज सुबह सारोली इलाके से गुजर रही थी, तभी अचानक बीच रास्ते में बेहोश हो गई। जिसे देखकर कुछ लोग इकट्ठा हो गए, लेकिन क्या करें और क्या नहीं ऐसी असमजंस की स्थिति पैदा हो गई। इतने में देवदूत बनकर कुछ पुलिसकर्मी वहां पहुंचे और उन्होंने तत्काल प्राथमिक उपचार शुरू कर दिया। इसके बाद युवती होश में आयी और 108 को सूचित कर युवती को आगे के उपचार के लिए भेजा गया।
पुलिसकर्मियों दी गई है सीपीआर और प्राथमिक उपचार की जरूरी ट्रेनिंग
पुलिसकर्मियों ने अपनी सूझबुझ और प्रशिक्षण के कारण युवती की जान बचायी। फिलहाल शहर में ज्यादातर पुलिसकर्मियों को सीपीआर और प्राथमिक उपचार की जरूरी ट्रेनिंग दी गई है। इस प्रशिक्षण के कारण कानून व्यवस्था संभालनेवाली पुलिस संकट के समय में भी लोगों की जान बचाने में कामियाब हो रही है।