धर्म- समाज

राजस्थान युवा संघ द्वारा परंपरा के तहत पूर्ण हुआ डाण्डा रोपण

राजस्थान संस्कृति का महा संगम होगा : विक्रम सिंह शेखावत

सूरत। राजस्थान युवा संघ के शक्ति नगर स्थित कार्यालय पर आज होली के पावन पर्व पर अपनी पुरानी परंपरा का निर्वहन करते हुए डाण्डा रोपण कार्यक्रम पूजा पाठ के साथ निर्वहन हुआ। आज सुबह 9 बजे वेद पाठी पंडित द्वारा विधि विधान से संघ कार्यालय पर पूजा विधि सम्पन्न हुई। जिसमे इस कार्यक्रम में सैकड़ो कार्यकर्ता ने अपनी उपस्थित दर्ज करवायी।

आज संघ कार्यालय पर राजस्थान से पधारे 93 वर्षीय एथलिटिक्स पानी देवी गोदारा का आगमन हुआ। आप भाला फेक, तस्तरी फेक, और 100 मीटर रिले दोड में इंडोनेशिया में होने वाले एशियन चैंपियनशिप में प्रतियोगी हैं और 2025 में हुई नेशनल एथलेटिक्स चैंपियनशिप में तीनों में कैटिगरी में गोल्ड मेडल में जीत दर्ज की थी। गुजरात महासंगम में होने वाली प्रतियोगिता में आयोजित घूमर में सभी लोगों को आने का आवाहन किया।

ज्ञात हो हर साल राजस्थान युवा संघ द्वारा फागोत्सव का आयोजन होता था पर शिव शक्ति मार्केट में हुई दुखांतिका के चलते इस बार यह कार्यकम निरस्त हुआ था और आने वाले 30 मार्च को गुजरात महासंगम का आयोजन रखा गया है। जिसमें राजस्थान से अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कलाकार अपनी सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति देंगे और इसमें 11000 महिला शक्ति द्वारा पारंपरिक परिधान में घूमर का विश्व रिकॉर्ड बनेगा और चैत्र नवरात्रि के प्रथम दिन गंगा आरती के तर्ज पर महाआरती होगी, जिसके लिए काशी से पंडित बुलाए जाएँगे।

संघ के अध्यक्ष विक्रम सिंह शेखावत ने बताया कि इस कार्यक्रम में 1 लाख गुजराती मारवाड़ी समाज के लोगों के एकत्रित होने की सम्भावना है। यह कार्यक्रम राजस्थान संस्कृति का महा संगम होगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button