
गोडादरा क्षेत्र में राजस्थान स्थापना दिवस को लेकर सोसाइटी और संगठन प्रमुखों की बैठक
राजस्थान के ख्याति प्राप्त कलाकारों द्वारा राजस्थान संस्कृति की प्रस्तुति होगी
सूरत। शहर के गोडादरा क्षेत्र के सभी गुजराती मारवाड़ी सोसाइटी प्रमुख और संगठन प्रमुखों की संगठन मंत्री गिरधारी राजपुरोहित के नेतृत्व में गुज-राज महासंगम कार्यक्रम की सूचनार्थ बैठक रखी गई।
संस्था के अध्यक्ष विक्रम सिंह शेखावत ने कार्यक्रम जानकारी देते हुए बताया कि राजस्थान स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में मरुधर मैदान में 5 घंटे का सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा। जिसमें राजस्थान के ख्याति प्राप्त कलाकारों द्वारा राजस्थान संस्कृति की प्रस्तुति होगी। साथ ही साथ घूमर का 11000 महिला शक्ति का विश्व रिकॉर्ड बनाया जाएगा। नवरात्र के प्रथम दिवस महा आरती होगी, जिसमे बनारस से पंडित आएंगे।
इससे पहले कल रोहित मेवाड़ के नेतृत्व में वकील वाडी में राजपुरोहित समाज, शक्ति सिंह और धीरज राजपुरोहित के नेतृत्व में धीरज रेजीडेंसी और गोपाल झालानी और किशन सिंह झाला के नेतृत्व में प्रमुख आरण्य 1, पवन शर्मा के नेतृत्व में अंबिका में मीटिंग का आयोजन हुआ।