बिजनेस
बजट में जीएसटी में रिवीजन की मांग
सूरत। बजट आने में अब चंद ही दिन बाकी हैं और ऐसे में हर वर्ग के लोग अपनी मांगे वित्त मंत्री से रखते हैं।इसी तरह सूरत के व्यापारियों ने जीएसटी में रिवीजन की मांग की है। कारण की आज देखा जाए तो इनकम टैक्स, टीडीएस, जैसे रिटर्न में फेरफार व रिवाइज रिटर्न की सुविधा दी जाती हैं।
जीएसटी जब से आया है इसमे किसी भी प्रकार की रिवीजन की सुविधा नही है। इसलिए सरकार को जीएसटी के सभी रिटर्न में सुविधा देनी चाहिए चाहे उसमे समय सीमा उसी पीरियड की हो ताकि टेक्सपयर्स को अपनी गलतियों को सुधारने का मौका मिल सके साथ ही आने वाले मिचमेच नोटिस से भी बचा जा सके।