
धर्म- समाज
भक्तों ने बाबा के संग खेली होली
श्री श्याम मित्र मंडल द्ववारा संचालित हरि ॐ मार्किट स्थित बाबा श्याम के मंदिर के प्रांगण में भक्तों ने बाबा श्याम के खूबसूरत श्रृंगार के साथ पुष्प व गुलाल से बाबा श्याम के साथ होली खेलने का भरपूर आनंद लिया।
जिसमें बीना राजेश किला ने जयकारा है जयकारा हैं, श्याम धनी का जयकारा हैं,हारे का तू है सहारा संवारे।भजनों की प्रस्तुति दी। जिससे बाबा के भक्तों ने बाबा के जयकारे लगाये। इस कार्यक्रम में राजकुमार अग्रवाल ( जय बाबा ) सुशील अग्रवाल ,राजेश किल्ला, नवनीत गोयल,संजय अग्रवाल,श्याम अग्रवाल, संपत पोद्दार, घनश्याम मित्तल, मुकेश मित्तल, राजेश अग्रवाल की उपस्थिति रही।