
श्री श्याम सेवा ट्रस्ट द्वारा जरूरतमंदों को सहायता वितरण
सूरत, श्री श्याम सेवा ट्रस्ट द्वारा जरूरतमंद की सेवार्थ व्हीलचेयर, ट्राई साइकिल, सिलाई मशीन, पुस्तके, राशन सामग्री एवं चॉकलेट का वितरण रविवार को वीआईपी रोड स्थित श्री श्याम मंदिर, सुरतधाम के लखदातार हॉल में सुबह ग्यारह बजे से किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत बाबा श्याम के समक्ष दीप प्रज्जवल्लन के साथ हुई।
इस अवसर पर सूरत संयुक्त चैरिटी कमिश्नर रमेशचंद्र टी. पांड्या जी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहें एवं पदम् कन्नू भाई टेलर विशेष रूप से उपस्थित रहें। आयोजन में संयुक्त चैरिटी कमिश्नर ने श्याम सेवा ट्रस्ट के कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा की उन्होंने अपने पुरे जीवन में सेवा का ऐसा कार्य कही नहीं देखा।
ट्रस्ट द्वारा उपस्थित जरूरतमंदों को उपयोगी सामग्री प्रदान की गयी। उपस्थित सभी लोगों के लिए ट्रस्ट द्वारा महाप्रसाद की व्यवस्था की गयी थी। आयोजन में श्री श्याम सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष रामप्रकाश रूंगटा, सचिव विनोद कानोडिया, उपाध्यक्ष कैलाश हाकिम, सहसचिव कमल टाटनवाला, सहकोषाध्यक्ष अशोक चौकड़िका सहित अनेकों सदस्य उपस्थित रहे।