
लक्ष्मीपति ग्रुप के सचिन स्थित वीविंग प्लांट का श्रम एवं रोजगार मंत्री ने किया दौरा
सूरत। गुजरात के श्रम एवं रोजगार मंत्री बृजेश मेरजा ने शुक्रवार को लक्ष्मीपति ग्रुप के सचिन स्थित वीविंग प्लांट का अपने अधिकारीयों के साथ दौरा किया। लक्ष्मीपति ग्रुप के डायरेक्टर संजय सरावगी ने बताया की अपने दौरे के दौरान श्री बृजेश मेरजा ने मजदूरों की सुविधा को लेकर काफी चर्चा हुई। इस दौरान श्रम एवं रोजगार मंत्री श्री बृजेश मेरजा एवं उनकी टीम प्लांट में स्थापित नई मशीनरी को देख कर काफी प्रभावित हुए |
उन्होंने प्लांट में अनेकों सुविधाओं को बारीकी से जाना एवं मजदूरों के लिए आवास योजना, उद्योगों के साथ मिलकर बनाने का आश्वासन भी दिया गया। साथ ही उन्होंने उधमियों से सरकार द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं के बारे में चर्चा की एवं उद्यमी सरकार से और क्या सुविधा चाहते है वो पूछा गया। उन्होंने इस दौरान कहा की गुजरात सरकार आपके दिए सभी सुझाव पर काम करेगा एवं जरुरी सहयोग देगा | इस अवसर पर महेश कबूतरवाला, महेंद्र रामोलिया आदि उपस्थित रहे।