शिक्षा-रोजगार
अर्चना विद्या निकेतन स्कूल में डॉक्टर डे मनाया गया
विभिन्न पेशेवरों की पोशाक में छोटे-छोटे बच्चें व्यवसायकार बनकर आए
सूरत के वराछा कमलपार्क कुबेर नगर स्थित अर्चना विद्या निकेतन स्कूल के बालभवन विभाग में डॉक्टर्स डे मनाया गया। इस कार्यक्रम में डॉक्टर, पुलिस, वकील, सैनिक, लोहार, बढ़ई, मोची, बाबर, कुम्हार, कड़िया, व्यापारी आदि जैसे विभिन्न पेशेवरों की पोशाक में छोटे-छोटे बच्चें व्यवसायकार बनकर आए। विद्यालय के बाल कलाकारों एवं शिक्षिका बहनों द्वारा विभिन्न व्यवसायियों के पात्रों का भी सुंदर अभिनय किया गया।
प्राचार्य के मार्गदर्शनानुसार बालभवन की सभी शिक्षिका बहनों ने ज्ञान के साथ मनोरंजनीय दृष्टिकोण को ध्यान में रखते हुए कार्यक्रम का बहुत अच्छे से आयोजन किया और इस गतिविधि का सुंदर ढंग से प्रबंध और व्यवस्था किया था।