
डॉ. प्रवीण तोगड़िया ने श्री महाकालेश्वर सालासर हनुमान सेवा ट्रस्ट के कार्यों को सराहा
सूरत में श्री महाकाल सालासर मंदिर निर्माण से न केवल लोगों का श्रद्धा विश्वास बढ़ेगा, बल्कि सनातन संस्कृति को बल मिलेगा
सूरत। श्री महाकालेश्वर सालासर हनुमान सेवा ट्रस्ट आप श्री शिव परिवार को बताते हुए अपार हर्ष और आनंद की अनुभूति हो रही है कि श्री महाकालेश्वर सालासर हनुमान सेवा ट्रस्ट के कार्यालय पर सनातन धर्म के पुरोधा डॉ प्रवीण भाई तोगड़िया का आगमन हुआ।
औद्योगिक एवं धार्मिक नगरी सूरत में श्री महाकालेश्वर सालासर सेवा ट्रस्ट के सौजन्य से श्री महाकाल सालासर मंदिर निर्माण का आयोजन किया जा रहा है। मंदिर निर्माण में सभी सनातनी सहभागी हो इस उद्देश्य से ट्रस्ट के कार्यालय का उद्घाटन का गत रोज पूर्व 203, मेट्रो टावर रिंग रोड सूरत में किया गया।
ट्रस्ट कार्यालय पर शनिवार को सनातन संस्कृति के पुरोधा हिंदू समाज एवं हिंदुस्तान के आन बान शान समान सदैव हिंदू हित के लिए अपना सर्वस्व अर्पण करने वाले हिंदू हृदय सम्राट डॉक्टर प्रवीण तोगड़िया का भव्य स्वागत किया गया। उन्होंने ट्रस्ट के सभी पदाधिकारी से मुलाकात कर विविध कार्यों पर विस्तृत चर्चा की, साथ ही कार्य ट्रस्ट के कार्यों को सराहा।
उन्होंने कहा कि सनातन संस्कृति में धर्म का विशेष महत्व है, धर्म के बिना मानव का जीवन अधूरा है। कहा जाता है कि धर्म की रक्षा करने पर धर्म मानव की रक्षा करता है। इसलिए ट्रस्ट ने जो सूर्यपुत्र तापी के तट पर बसे सूरत की धरा पर श्री महाकाल सालासर मंदिर निर्माण का आयोजन किया है वह काबिले तारीफ है।
उन्होंने सभी सनातनियों से ट्रस्ट के इस मंदिर निर्माण कार्य में सभी लोगों से जुड़कर सहभागी होने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि सूरत में मंदिर निर्माण से न केवल लोगों का श्रद्धा विश्वास बढ़ेगा, बल्कि सनातन संस्कृति को बल मिलेगा। इस अवसर पर ट्रस्ट के सभी पदाधिकारियों के अलावा प्रबुद्ध वर्ग के लोग मौजूद रहे।