सूरत

सूरत में ईद-ए-मिलाद मनाया गया, विभिन्न इलाकों से जुलूस निकले

शहर में जगह-जगहों पर खीर, केक समेत मिठाइयां बांटी

मुस्लिम समुदाय के पैगंबर हजरत मुहम्मद साहब का जन्मदिन ईद-ए-मिलाद के रूप में मनाया जाता है। आज पूरे भारत में ईद-ए-मिलाद मनाया गया। ईद मिलाद के शुभ अवसर पर मुस्लिम समुदाय में काफी उत्साह और खुशी है। इतना ही नहीं, महीनों पहले से ही अपने मोहल्लों और मस्जिदों को रोशनी से सजाने की तैयारी की जाती है, जिससे पूरे इलाके में रौनक नजर आती हैं। इस बीच ईद मिलाद के मौके पर आज शहर के विभिन्न इलाकों से जुलूस निकाला गया, जिसमें बच्चे, युवा और बुजुर्ग समेत बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए।

विभिन्न इलाकों से जुलूस निकले

आज सोमवार 16 को सलाबतपुरा, झांपाबाजार, गोपीपुरा मोमनावाद, सगरामपुरा, कोलीवाड, अंबावाड़ी, अकबर शहीद का टेकरा, रामपुरा, लिंबायत, उन से जुलूस निकाला गया। दोपहर बाद जुलूस निकालने का सिलसिला शुरू हुआ। जुलूस से पहले ज्यादातर मुस्लिम क्षेत्र में जगह जगहों पर नियाज का कार्यक्रम हुआ। लोगों को हलवा, केक, चॉकलेट और विभिन्न मिठाइयां बांटी गईं। एक दूसरे को ईद मुबारक मिलाद की मुबारकबाद दी गयी़। शहर के सभी मुस्लिम इलाकों से शांतिपूर्ण माहौल में जुलूस निकाला गया।

जुलूस के दौरान चप्पे-चप्पे पर पुलिस की मौजूदगी रही

जुलूस शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हो और कानून व्यवस्था बनी रहे तथा कोई अप्रिय घटना नहीं घटे इसलिए सावधानी के तौरपर सूरत सिटी पुलिस फोर्स के अलावा अन्य फोर्स भी जगह जगहों पर तैनात की गई थी।

 गणेश उत्सव के चलते जुलूस के समय में भी बदलाव किया गया

सूरत शहर में हर समुदाय एक दूसरे के साथ भाईचारे के साथ रहती है और हर कोई धार्मिक त्योहार शांतिपूर्वक मनाए जाते है। हालांकि हाल ही में सैयदपुरा क्षेत्र में घटना से लांछन लगा है। दोनों समुदायों के प्रमुख त्यौहार ईद-ए-मिलाद और गणेश उत्सव साथ में होने के कारण और गणेश श्रद्धालुओं को असुविधा से बचाने के लिए सिरातुन्नबी कमेटी एवं ईदे मिलादुन्नबी कमेटी द्वारा जुलूस के समय में कुछ बदलाव किये गये। वहीं मुस्लिम आलिमों ने पैगम्बर साहब के शांति, भाईचारा और समानता के संदेश के साथ सौहार्दपूर्ण माहौल में ईद मनाने की अपील की।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button