टफ स्कीम की अधिसूचना जारी नहीं होने से उद्यमियों की परेशानी बढ़ी
नई मशीनरी की खरीदी रूकने से टेक्सटाइल उद्योग पर सीधा असर
सूरत। टेक्सटाइल अपग्रेडेशन फंड ( टफ ) के तहत टेक्सटाइल उद्यमी मशीनरी खरीदी करके अत्याधुनिक टेक्नोलॉजीवाली मशीनरी खरीदी करें तो केंद्र सरकार द्वारा 10 फीसदी सब्सिडी दी जाती है। इस स्कीम की अवधि 31 मार्च को पूरी होने के बावजूद अभी तक इसकी अवधि बढ़ाने के लिए कोई अधिसूचना जारी नहीं किए जाने से उद्यमियों की परेशानी बढ़ी है।
टेक्सटाइल उद्योग में विचित्र स्थिति के कारण नई मशीनरी खरीदी रूकी होने की जानकारी मिली है। इसके पीछे का कारण केंद्र सरकार द्वारा टफ स्कीम के तहत 10 फीसदी, राज्य सरकार द्वारा 10 फीसदी, 5 फीसदी ब्याज की राहत दी जाती है। जिसके कारण उद्यमियों को सीधे 25 फीसदी का फायदा होता है। लेकिन अभी तक योजना की अवधि बढ़ाने की अधिसूचना जारी नहीं की गई है, जिससे उद्यमी इसकी राह देख रहे है।
टफ के बजाय टेक्सटाइल टेक्नोलॉजी डेवलपमेंट स्क्रीम लाने की घो@णा केंद्रीय बजट में की गई थी, लेकिन इसकी अधिसूचना जारी नहीं की गई। जिसके कारण टेक्सटाइल उद्यमी असमजंस की स्थिति है, क्योंकि पुरानी योजना की अवधि बढ़ायी नहीं गई। ऐसे में नई योजना की घो@णा के बाद इसका अमल नहीं किए जाने से उद्यमी परेशान है।