धर्म- समाजसूरत

भारतीय जैन संघटना व 70 संगठनों द्वारा आईपीएस सागर बाघमार का विदाई एवं सम्मान समारोह आयोजित

सूरत। भारतीय जैन संघटना सूरत द्वारा रविवार 30 जुलाई को शाम 7 बजे भगवान महावीर यूनिवर्सिटी ऑडिटोरियम में सूरत पुलिस में सेवारत पुलिस अधिकारी डी सी पी श्री सागर बाघमार का गांधीधाम कच्छ में एस पी के रूप में स्थांतरण होने पर विदाई एवं सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर श्री सागर बाघमार का भारतीय जैन संघटना सहित लगभग 70 संस्थाओं द्वारा सम्मान किया गया।

जिसमें राजस्थान युवा संघ, जसोल जैन विकास मंच, साधुमार्गी जैन संघ, जैनम चेरिटेबल ट्रस्ट, हीरोज ऑफ लोकडाउन, समस्त जैन समाज वेसु, श्री नाकोड़ा भैरव तपागच्छ ट्रस्ट, श्री साधुमार्गी शांत क्रांति संघ, श्री जैन श्वेताम्बर तेरापंथी सभा लिम्बायत, श्री जैन श्वेताम्बर तेरापंथी सभा उधना, प्रेक्षा सेवा फाउंडेशन, श्री राजस्थान जैन सेवा समिति, तेरापंथ प्रोफेशनल ग्रुप,महावीर इंटरनेशनल सूरत मुख्य शाखा, साकेत ग्रुप, अणुव्रत समिति ग्रेटर सूरत, सूरत जैन यूथ ऑर्गनाइजेशन, मोकलसर मित्र मंडल, गुरु पुष्कर देवेंद्र चेरिटेबल ट्रस्ट, लायन्स क्लब ऑफ नाकोड़ा, महावीर जन सेवा मिशन, पाली जैन संघ, जैन कॉन्फ्रेंस, भारत विकास परिषद, टेक्सटाइल युवा ब्रिगेड, बालोतरा माहेश्वरी ग्रुप, मातृ भूमि सेवा संघ आदि असंख्य संगठनों द्वारा सम्मान किया गया।

इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में साकेत ग्रुप के सांवर प्रसाद बुधिया, सी ए प्रदीप सिंगी, जीतो अध्यक्ष ललित शाह, फोस्टा अध्यक्ष कैलाश हाकिम, जैनम के मिलन पारिख, बिल्डर संजय सुराणा, जगदीश जैन, केतन झोटा, नीरव भाई शाह, विक्रम सिंह शेखावत, बी जे एस महिला विंग की मोनिका मांडोत आदि अतिथि उपस्थित थे।

सम्मान समारोह का प्रारम्भ नवकार महामंत्र से किया गया। सागर बाघमार का परिचय गणपत भंसाली ने दिया। स्वागत भाषण बी जे एस अध्यक्ष अजय अजमेरा व आभार सेक्रेटरी रौनक कांकरिया ने किया। कार्यक्रम का संचालन सुरेन्द्र भंसाली ने किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button