गुजरात में लव जिहाद का पहला मामला, विधर्मी ने युवती को फंसाकर किया दुष्कर्म
गुजरात सरकार द्वारा हाल ही में धर्म की स्वतंत्रता संशोधन अधिनियम लागू किया गया था। इस कानून के लागू होने के तीन दिन बाद वडोदरा के गोत्री पुलिस थाने में लव जिहाद का पहला मामला दर्ज हुआ है। मुस्लिम युवक ने खुद को ख्स्तिी बताकर प्रेमजाल में फंसाकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। इसके बाद युवती के साथ निकाह पढ़ा। युवती का मारपीट कर युवती को हिंदू धर्म छोडऩे के लिए मजबूर करनेवाले के चलते मामला पुलिस थाने में पहुंचा। पुलिस ने युवती की शिकायत के आधार युवक को गिरफ्तार किया है।
पुलिस थाने युवती ने दर्ज करवायीï शिकायत के अनुसार वडोदरा में रहनेवाले समीर अब्दुल कुरेशी ने ख्रिस्ती नाम मार्टिन सेम धारण कर सोशल मीडिया के माध्यम से हिंदू युवती के साथ प्रेमसंबंध प्रस्थापित किए थे। युवती को शादी का झांसा देकर जबरन दुष्कर्म किया। युवती के निजी पलों के तस्वीर भी खिंची और तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देकर कई बार शारीरिक संबंध बनाए।ï दो बार युवती का गर्भपात करवाया था।
फिर 2021 में शादी कर ली। शादी के बाद उसके परिवार द्वारा पता चला कि वह ईसाई नहीं बल्कि मुस्लिम है और उसका असली नाम समीर अब्दुल कुरैशी है। युवती ने शिकायत में आरोप लगाया कि उसने पहले बलात्कार किया और अपना धर्म छुपाया, फिर शादी कर ली और फिर उसके परिवार के सदस्यों ने उसे इस्लाम में परिवर्तित करने के लिए मजबूर किया।
युवती की शिकायत के आधार पर गोत्री पुलिस ने समीर अब्दुल कुरैशी के खिलाफ बलात्कारï, एट्रोसिटी एक्ट और गुजरात धर्म स्वतंत्रता अधिनियम 2021 के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया है।