
देशभर में भारी विरोध और विवाद के बीच आखिरकार आज फिल्म पठान रिलीज हो गई है। फिल्म के चलते आज सुबह से ही मल्टीप्लेक्स में पुलिस बल सख्त कर दिया गया था। जिसके चलते सूरत में भी बॉक्स ऑफिस के बाहर पुलिस की मौजूदगी देखी गई। उधर, सूरत को छोड़कर गुजरात के बाहर के सिनेमाघरों में पठान फिल्म के शो के दौरान जुमेजो पठान गाने को लेकर सिनेमाघरों में प्रशंसकों की भीड़ उमड़ पड़ी. जिसके वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं।
दीपिका पादुकोण के भगवा रंग के कपड़ों ने फिल्म पठान का बेशरम रंग गाना रिलीज होने के बाद विवाद खड़ा कर दिया और उसके बाद सोशल मीडिया पर पठान का बहिष्कार करने का चलन शुरू हो गया। लेकिन इस बीच इस फिल्म की एडवांस बुकिंग ने देश भर के सिनेमाघरों में रिकॉर्ड तोड़ दिया है और आज यह विवादास्पद फिल्म रिलीज हो गई है लेकिन मल्टीप्लेक्स के बाहर या अंदर किसी भी तरह के दंगों को रोकने के लिए फिल्म स्क्रीनिंग के दौरान हर शहर में पुलिस की कड़ी तैनाती की गई है। सूरत में भी फिल्म की रिलीज को लेकर सुबह से ही मल्टीप्लेक्स के बाहर पुलिस का काफिला देखा गया।
एक तरफ जहां गुजरात के बाहर बड़े शहरों में फिल्म के फर्स्ट डे फर्स्ट शो के दौरान शो हाउसफुल हो गए हैं. तब सूरत के ज्यादातर सिनेमाघर खाली नजर आए थे। यहां के ज्यादातर दर्शकों ने पहले ही फिल्म न देखने का रिएक्शन दे दिया था और उसी हिसाब से आज सिनेमाघर खाली नजर आए।