फोस्टा चुनाव: विकास पैनल ने किया चुनाव घोषणा पत्र जारी, इन बातों पर दिया जोर
सूरत फेडरेशन ऑफ सूरत टेक्सटाइल ट्रेडर्स एसोसिएशन का चुनाव को लेकर उम्मीदवारो ने अपने-अपने स्तर से प्रचार प्रसार करना शुरू कर दिए हैं। विकास और एकता पैनल 41- 41 सदस्यों को चुनाव मैदान में उतारा था, परंतु एकता पैनल के अधिकतर उम्मीदवारों द्वारा नामांकन वापस लिया गया है।चुनाव में विकास पैनल की और से 41 और एकता पैनल के 10 प्रत्याशियों के बीच मुकाबला होगा। चुनावी जंग में प्रत्याशी मतदाताओं के साथ बैठके और टेलीफोनिक वार्ता पर अपने समर्थन मांगने का दौर जारी है। एकता पैनल से पूर्व महामंत्री चंपालाल बोथरा व पूर्व डायरेक्टर रंगनाथ सारडा, वही विकास पैनल से सभी नए प्रत्याशी चुनावी रेस में है।
जानें विकाश पैनल के चुनाव घोषणा पत्र में क्या है खास:
1. फोस्टा को पारदर्शी और व्यापारी हित में संविधान बनाकर उसे रजिस्टर करवाना।
2. सूरत के कपड़ा व्यापारी के साथ होने वाला फ्रॉड / धोखाधड़ी को रोकने हेतु कड़ा कानून (आर्विट्रेशन एक्ट) को लागू करवाना।
3. पेमेंट की धारा धोरण को युक्तिसंगत बनाकर लागू करना।
4. फोस्टा का सुव्यस्थित कार्यालय और बोर्ड रूम का निर्माण करवाना।
5. छोटे और मध्यम व्यापारियों को MSME स्कीम का लाभ दिलवाना और उसके व्यापार को बढ़ावा देना ।
6. टेक्सटाइल यूनिवर्सिटी के लिए केंद्र और राज्य सरकार से उसकी मांग करना।
7. GST से संबधित लंबित मुद्दों का निराकरण करना और सुधार करवाना।
8. टेक्सटाइल मार्केट के आर्थिक अपराध निवारण के लिए अलग पुलिस स्टेशन का निर्माण करवाना।
9. सभी कपडा व्यापारियों को फोस्टा के संविधान के दायरे में लाना।
10. माल वापसी एक बडी समस्या है, इसका युक्तिपूर्वक निदान आपके सहयोग से निकालना और कड़े नीतिनियम लागु करना।
11. दलाल तथा एजेंट की विश्वसनीयता की पुख्ता पहचान करना तथा रजिस्ट्रेशन करना।
12. कपड़ा व्यापार के मुख्य केन्द्रो को एयर कनेक्टिविटी से जोड़ने का प्रयास करना।
13. सभी कार्य के सही संपादन हेतु सम्मानित व्यापारी भाईयों के नेतृत्व में कमिटि बनाना।
14. समय समय पर एक्झीबीशन, सेमिनार का आयोजन करवाना जिसका पूरा फायदा व्यापारी वर्ग को मिल सके।
15. कपडे के इम्पोर्ट और एक्सपोर्ट को बढ़ावा देने का प्रयास करना।
16. फोस्टा संस्था को देश के तहसील एवं जिलास्तर पर कपड़ा एसोसिएशन से जोड़ना ताकि व्यापारिओं का रेफ्रेन्स मिल सके।
17.कोमशियल प्रॉपटी पर अशांत धारा लागू नहीं हो इसके लिए प्रयास करेंगे