फोस्टा चुनाव : मिलेनियम मार्केट में हुई विकास पैनल की भव्य चुनावी सभा, मिला व्यापारियों का समर्थन
सूरत। फेडरेशन ऑफ सूरत टेक्सटाइल ट्रेडर्स एसोसियेशन फोस्टा चुनाव को लेकर व्यापारियों में भारी उत्सुकता देखने को मिल रही है। विकास पैनल और एकता पेनल के बीच चुनावी जंग होगी। लेकिन एकता पैनल के ज्यादातर प्रत्याशियों ने अपना नामांकन वापस लेने से मुकाबला एकतरफा दिखाई दे रहा है। फिर भी विकास पैनल के प्रत्याशी प्रचार में कोई भी कसर छोड़ना नहीं चाहते हैं।
विकास पैनल जोन वार टेक्सटाइल मार्केट विस्तार में बैठको का दौर जारी है। मंगलवार को मिलेनियम मार्केट में विकास पैनल की सभा हुई। जिसमें पहली बार कपड़ा मार्केट से जुड़े संगठन के पदाधिकारी मंच पर दिखाई दिये।और कपड़ा उद्योग को नई दिशा देने का संकल्प लिया।
इस मौके पर साकेत ग्रुप के सांवर प्रसाद बुधिया, लक्ष्मीपति ग्रुप के संजय सरावगी, एसएमए के नरेंद्र साबू, व्यापार प्रगति संघ के संजय जगनानी, विशाल गजेरा, सुनील जैन सहित की समाज के अग्रणी और संस्थाओं से जुड़े लोग उपस्थित रहे।
विकास पैनल के कैलाश हाकीम, दिनेश कटारिया ने विकास पैनल के सभी 41 प्रत्याशी कपड़ा उद्योग और व्यापारियों के हित में हमेशा आगे रहने और सूरत के व्यापार को नई ऊंचाई प्रदान करने का भरोसा व्यापारियों को दिलाया। चुनावी सभा में बड़ी संख्या में मतदाता और व्यापारियों की उपस्थिति रही।