
साकेत और सूरत सिटी पुलिस द्वारा नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच एवं साइबर संजीवनी कार्यक्रम 4 सितंबर को
सूरत। साकेत एवं सूरत सिटी पुलिस, ग्लोबल मार्केट एवं सूरत जिला टेक्सटाइल टांसपोर्ट लेबर यूनियन द्वारा सोमवार 4 सितंबर 2023 को प्रात : 11 से 6 बजे तक ग्लोबल टेक्सटाइल मार्केट, उमरवाड़ा सूरत में नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच एवं साइबर संजीवनी कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।
साकेत ग्रुप के सांवर प्रसाद बुधिया ने बताया कि साकेत एवं सूरत सिटी पुलिस तथा ग्लोबल मार्केट एवं सूरत जिला टेक्सटाइल टांसपोर्ट लेबर यूनियन, फोस्टा के संयुक्त प्रयास से 4 सितंबर को ग्लोबल टेक्सटाइल मार्केट, उमरवाड़ा में नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच एवं साइबर संजीवनी कार्यक्रम होगा।
स्वास्थ्य जांच में ब्लड प्रेशर, हाइट वेइट, आंखों की जांच, रेन्डम ब्लड शुगर, ईसीजी, एसओपी2, मेडिसीन विभाग, चमड़ी के रोगों का विभाग और डाइटिशियन कन्सल्टन्ट की सेवा किरण अस्पताल द्वारा दी जाएगी। फाइल के साथ फ्री ओपीडी कार्ड भी दिए जाएगे।