
“फुल स्टॉप के बाद कोमा” ड्रामा का हुआ मंचन
महाराजा अग्रसेन जयंती महोत्सव- 2021
अग्रवाल विकास ट्रस्ट सृजित युवा शाखा द्वारा सिटीलाइट स्थित, अग्रसेन भवन के द्वारका हॉल में रविवार 3 अक्टूबर, शाम 7:00 से ड्रामा “फुल स्टॉप के बाद कोमा” की प्रस्तुति दी गई। जिसमें दिखाया गया कि एक पति पत्नी का रिश्ता टूटने के बाद भी, परिवार की कोशिशों से, उसको कितने खूबसूरत तरीके से वापस जोड़ा जा सकता है। नाट्य मंचन में समाज के ही सभी युवा कलाकारों ने विगत करीब एक महीने से अथक परिश्रम करते हुए, बहुत ही उम्दा कला प्रदर्शन किया।
ट्रस्ट अध्यक्ष सुभाष अग्रवाल, उपाध्यक्ष संजय सरावगी, सचिव विनय अग्रवाल, सह-सचिव राजीव गुप्ता, सह-कोषाध्यक्ष राहुल अग्रवाल, कल्चरल कमेटी मार्गदर्शक अर्जुनदास अग्रवाल, संजोयक प्रमोद पोद्दार एवं अन्य गणमान्यों द्वारा मुख्य अतिथि के रूप में वेटरन थिएटर आर्टिस्ट, प्रोड्यूसर, डायरेक्टर यजदी करंजिया-पद्मश्री की आगवानी व स्वागत किया गया। तत्पश्चात महाराजा अग्रसेन जी के माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम शुभारंभ हुआ।
ड्रामा मंचन संजय बागला के कुशल निर्देशन में प्रस्तुत हुआ तथा सभी कलाकारों को उपहार देकर सम्मानित किया गया। प्रोग्राम कन्वीनर भरत सर्राफ, शुभम बंसल, क्रिश अग्रवाल का महत्वपूर्ण योगदान रहा। इस अवसर पर ट्रस्ट युवा शाखा अध्यक्ष निखिल अग्रवाल, महिला शाखा अध्यक्षा बबीता अग्रवाल सहित अन्य विशिष्ट व दर्शक उपस्थित रहे।।