शिक्षा-रोजगार

गगन ने मेहनत से NEET में ऑल इंडिया 2704 रैंक हांसिल की

पेड़ीवाल परिवार के सभी बच्चे पढ़ाई में होशियार

सूरत। रामकुमार पेड़ीवाल के पौत्र और गुरुप्रसाद पेड़ीवाल के पुत्र गगन पेड़ीवाल ने इस साल अपनी मेहनत और लगन से NEET में 99.8 percentile (All india 2704 Rank) से पास करके पेड़ीवाल परिवार का नाम रोशन किया है। गगन ने अपनी ईमानदारी और मेहनत से आज यह मुकाम हासिल किया है। वैसे भी पेड़ीवाल परिवार के सभी बच्चे पढ़ाई में बहुत होशियार है जिनकी बदौलत आज सब ने अच्छा मुकाम हासिल किया है।

स्नेहिल पेड़ीवाल पुत्र स्वामी प्रसाद पेड़ीवाल ने कक्षा 12 में 95% अंक हासिल किए और उसके बाद सत्र 2019 में चार्टेड अकाउंटेंट(CA) की उपाधि हासिल की ओर साथ ही में मुम्बई के S.P.JAIN INSTITUTE OF MANAGMENT से MBA की उपाधि हासिल करके पेड़ीवाल परिवार का नाम रोशन किया है ओर साथ ही अपने पारिवारिक व्यवस्था की कंपनी SWAMI SYNTEX PVT LTD,SURAT में भी अपना हाथ बटा रहा है।

स्वामीप्रसाद जी पेड़ीवाल की सुपुत्री स्नेहा पेड़ीवाल ने भी अपनी मेहनत और लग्न से कक्षा 12 में 90% अंक हासिल किए और ओर बाद में सूरत की वीर नर्मद यूनिवर्सिटी से B. Arch. की पढ़ाई पूरी की है। स्नेहा अपनी मेहनत,ईमानदारी और लग्न से अच्छा मुकाम हासिल कर रही है।

गुरुप्रसाद पेड़ीवाल के दूसरे लड़के क्षितिज पेड़ीवाल ने भी गत वर्ष CBSE से कक्षा 10 में 91% अंक हासिल करके अपने परिवार और S.D.JAIN MODERN SCHOOL का नाम रोशन किया है ।

रामकुमार पेड़ीवाल खुद भी अपनी प्रतिभा के धनी है और अपनी कर्तव्यनिष्ठा ओर ईमानदारी से अपनी सेवा दे रहें है। रामकुमार पेड़ीवाल फोस्टा (Federation or surat textile association) के कोषाध्यक्ष पद ओर 451 टेक्सटाइल मार्केट के अध्यक्ष पद पर रह चुके है। वर्तमान में रामकुमार पेड़ीवाल 451 टेक्सटाइल मार्केट के कमेटी मेम्बेर्स के सदस्य रहकर अपनी निरन्तर सेवाएं दे रहे है। पेड़ीवाल परिवार और उनके बच्चों को उनके उज्जवल भविष्य के लिए हार्दिक शुभकामनाएं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button