गुलाम नबी आजाद ने कांग्रेस के सभी पदों से दिया इस्तीफा
दिग्गज कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने आज कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता सहित पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया। उल्लेखनीय है कि कुछ समय पहले उन्होंने जम्मू कश्मीर कांग्रेस प्रचार समिति के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था। उन्होंने प्रचार समिति के अध्यक्ष के रूप में नियुक्त होने के कुछ ही घंटों के भीतर इस्तीफा दे दिया। इसके साथ ही उन्होंने जम्मू-कश्मीर में पार्टी की राजनीतिक मुद्दे समिति की सदस्यता से भी इस्तीफा दे दिया।
पार्टी से असंतुष्टों के एक समूह जी-23 के प्रमुख सदस्य गुलाम नबी आजाद ने आखिरकार कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को 5 पेज का त्याग पत्र भेजकर पार्टी छोड़ने के अपने अंतिम फैसले की घोषणा कर दी है।
इससे पहले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल ने भी पार्टी से इस्तीफा दे दिया था और सपा उन्हें राज्यसभा भी भेज चुकी है। गुलाम नबी लंबे समय से कांग्रेस से खफा थे और जी-23 समूह लगातार कांग्रेस में बदलाव की मांग कर रहा था।