सूरत

खुशखबर : सूरत से इंदौर, जोधपुर और उत्तर प्रदेश के प्रयागराज के लिए फ़्लाइट शुरू

शहरवासियों को नए फ्लाइट की सौगात मिली है। सूरत से इंदौर और राजस्थान के जोधपुर और उत्तर प्रदेश के प्रयागराज के लिए सीधी फ्लाइट शुरू करने की घोषणा की गई है। केन्द्रीय नागरिक मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया द्वारा इन फ्लाइट्स का वर्चुअली शुभारंभ किया गया। मध्यप्रदेश के मंत्री तुलसी सिलावट ने कहा की इंदौर के यात्रियों की जरूरत को देखते हुये नए फ्लाइट की सौगात मिली है। इस बारे में ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ट्वीट कर के जानकारी दी।

केन्द्रीय नागरिक मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा की इन नई फ्लाइट्स से सभी जगह के नागरिकों को आवागमन की सुगमता के साथ ही उन्हें व्यवासायिक लाभ भी होगा। इस दौरान भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय भी उनसे वर्चुअली जुड़े थे। इंदौर से सूरत के लिए फ्लाइट शाम 7 बजे से उड़ेगी और सूरत में रात 8 बजकर 25 मिनट पर पहुंचेगी। जबकि सूरत से रात 8 बजकर 55 मिनट पर रवाना होकर रात को 10 बजे इंदौर पहुंचेगी। इसी तरह से इंदौर से प्रयागराज की फ्लाइट इंदौर से दोपहर 12:10 मिनट को उड़ान भरकर दोपहर को 2 बजकर 15 मिनट को प्रयागराज पहुंचेगी।

वहीं प्रयागराज से 2 बजकर 45 मिनट पर निकलने के बाद शाम को 4 बजकर 35 मिनट पर फ्लाइट वापिस इंदौर पहुंचेगी। इस फ्लाइट का किराया 3100 रुपए होगा। इंदौर से जोधपुर जाने वाली फ्लाइट दोपहर 3:05 बजे उडकर शाम को 4:30 बजे जोधपुर पहुंचेगी। जबकि रिटर्न आते समय वह 5 बजे उड़कर शाम 6 बजकर 40 मिनट पर दौबारा इंदौर पहुंचेगी। इस फ्लाइट का किराया 6200 रुपए होगा। कोरोना मे बाद कई दिनों तक फ्लाइट बंद रहने के बाद अब फिर से फ़्लाइट शुरू हो रही है। इससे लोगों को राहत मिलेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button