झूलेलाल सिंधु सेवा यात्रा समिति ट्रस्ट कार्यालय का भव्य उद्घाटन
समाज अग्रणियों की रही उपस्थिति
सूरत। 10 सितंबर 2023 को झूलेलाल सिंधु सेवा यात्रा समिति ट्रस्ट की खुद की ऑफिस का उद्घाटन बड़े धूमधाम से पूजा गुरुजी दिनेश भाई लापसी वाला के पवित्र कर कमल से एवं पूज सिंधी पंचायत के अध्यक्ष श्री वासुदेव गोपलानी के हाथों से रिबिन काटकर उद्घाटन किया गया।
समिति के अध्यक्ष त्रिलोक थदानी की प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया के झूलेलाल सिंधु सेवा यात्रा समिति ट्रस्ट जो पिछले 13 साल से वैष्णो देवी हरिद्वार अमृतसर लगभग हर साल 1600 से ज्यादा यात्रियों को तीर्थ यात्रा कराती आ रही है।
पिछले 2 साल से यह स्पेशल ट्रेन द्वारा दक्षिण भारत के तिरुपति बालाजी कन्याकुमारी रामेश्वरम और मुरूदेश्वर का भी प्रवास करा रही है न सिर्फ इतना यात्रा के बाद कन्या पूजन एवं ब्लड डोनेशन कैंप का भी आयोजन किया जाता है।
समाज के अग्रणियों की हाजिरी में इष्ट देव पूज झूलेलाल साहिब की आराधना बहराना साहब और माता जी के गीत गाकर और सिंधी रीत रस्म से शुरुआत की गई। इस प्रसंग पर समाज के विविध अग्रणियों ने अपने राय भी रखी और समाज का नया भवन, पूज सूरत सिंधी पंचायत की नई ऑफिस बनाने हेतु एवं विद्यार्थियों के लिए एजुकेशन के लिए अलग-अलग सब की राय और सुझाव दिए गए।
दादा शोभाराम जी ने सिंधु भवन निर्माण के लिए जल्दी से आगे आने का आह्वान किया। अनिल गोपलाणी ने पंचायत की नई ऑफिस बनाने की भी अपील की। श्री तुलसीदास मगनानी ने समाज के विद्यार्थियों के लिए एजुकेशन की क्लास इस ऑफिस में शुरू करने के लिए भी आवाहन किया। देव किशन मगनानी ने भी अच्छे सुझाव दिए।
इस अवसर पर विविध संगठनों एवं फोस्टा के अधिकारी भी उपस्थित रहे। समिति के अध्यक्ष त्रिलोकभाई थदाणी और उपाध्यक्ष प्रताप गोपलाणी, रंजीत चंदानी, राजू भाई गंगवानी, जगदीश केसवानी, आत्माराम थदानी, हरीश थदानी, घनश्याम खट्टर, लाड लॉहाना समाज के विष्णु भाई, हीरा भाई, विनोद जी एवं पत्रकारों में प्रकाश रिजवान, विनोद भाई मेघानी पंचायत के श्री मदन गोपाल नानक, राम अटलानी मदन भाई सूरत सिंधी क्लॉथ मर्चेंट के घनश्याम कुंगवानी एवं देवन नेभनानी महेश गुलचंदानी भावन चावला जैसे अग्रणी उपस्थित है।
निर्मल मोटवानी भारतीय सिंधु सभा के लीलाराम जी सुंदरदास आहूजा, महाराज साधु राम जी परमानंद, श्याम भाई, सुदेश जीतू गोपलानी, महिला महिला अग्रणी श्रीमती शमी जगवानी, अनीता बछवानी, विधि गोप्लानी, रितु वजीरानी और अलग-अलग समाजों से उपस्थित रहे थे। सभी अग्रणियों का समिति द्वारा भव्य स्वागत भी किया गया